1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा में सवाल पूछने पर भड़की स्मृती ईरानी बोली- राहुल गांधी ने मणिपुर में लगाई आग

Rahul Gandhi responsible for Manipur violece: स्मृती ईरानी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा में कांग्रेस का हाथ हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
 smriti-irani-said-rahul-gandhi-set-manipur-fire


मणिपुर में हो रही हिंसा की घटना को लेकर सवाल पूछने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को राज्यसभा में बुरी तरह से भड़क गई। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि क्या महिला मंत्री मणिपुर पर बोलेंगी। इस पर ईरानी भड़क उठी और उन्होंने उल्टा कांग्रेस पर आरोप लगा दिया। उन्होंने कांग्रेस सांसद के सवाल के जवाब पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मणिपुर हिंसा के तथ्य छिपा रही है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मणिपुर में आग लगी दी है।

राजस्थान छत्तीसगढ़ और बिहार पर कब बोलेगी कांग्रेस

बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से जानना चाहा कि वह और मंत्रिमंडल में उनकी महिला सहयोगी मणिपुर के मुद्दे पर कब बोलेंगी?स इस पर स्मृति ईरानी भड़क गईं। उन्होंने कहा कि वह इस बात पर घोर आपत्ति व्यक्त करती हैं। न केवल महिला मंत्रियों बल्कि महिला राजनीतिक नेताओं को भी मणिपुर के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं बिहार में होने वाली घटनाओं पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या वह (अमी याग्निक) इन राज्यों में महिलाओं पर हुए अत्याचार की घटनाओं पर बोलने का माद्दा रखती है?


[typography_font:14pt;" >
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद को दी नसीहत

वहीं, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद से सवाल पूछा कि क्या आप में इतना साहस है कि आप कांग्रेस शासित राज्यों में होने वाली बलात्कार की घटनाओं के बारे में बोलें?’’ उन्होंने कांग्रेस सदस्य को नसीहत दी कि यदि वह इन घटनाओं पर नहीं बोल सकती तो उन्हें केंद्र की महिला मंत्रियों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाना चाहिए।"

ये भी पढ़ें: खरगे ने गृहमंत्री को भेजा जवाब, लिखा- सरकार की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर