
पीएम मोदी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चैधरी।
नई दिल्ली। एक तरफ दिल्ली हिंसा तो दूसरी तरफ बजट सत्र टू को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच तलवारें खिचीं हैं तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान के बाद विपक्षी पार्टियां सन्न् है।विपक्षी दलों के नेताओं को यह समझ में नहीं आ रहा है कि पीएम मोदी अब कौन सा खेल खेलना चाहते हैं। इसलिए विपक्ष इस सस्पेंस से पर्दा उठाने में जुट गया है।
वहीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी तंजिया लहजे में कहा है कि अगर उन्हें दिल्ली दंगों का दुख है तो सोशल मीडिया नहीं, प्रधानमंत्री का पद छोड़ना चाहिए। अधीर ने यह भी कहा कि हो सकता है मोदी ऐसा मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हों। अधीर रंजन ने तंजिया लहजे में पीएम मोदी से पूछा है कि क्या अब मोदी साधु-संत बन जाएंगे?
देश को धोखे में न रखें पीएम
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चैधरी ने कहा कि मोदी हर वक्त डिजिटल की बात करते हैं। उनके जैसा डिजिटल पुजारी अगर सोशल मीडया छोड़ेगा तो कहां जाएगा। क्या मोदी साधु-संत बनेंगे। क्या वह मानसरोवर चले जाएंगे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने आगे यह भी कहा कि ऐसे आधा ऐलान करना लोगों को धोखे में रखने जैसा है। उन्हें जनता को बताना चाहिए कि पूरी बात क्या है? चैधरी ने इस मुद्दे पर कयास लगाते हुए कहा है कि हो सकता है कि दिल्ली दंगों से मोदी दुखी हों और इसपर कुछ बोलें।
सोशल मीडिया स्टार हैं पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के ट्विटर पर 5.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पर पीएम मोदी को 4.4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी स्टार हैं और यहां उन्हें 3.5 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूट्यूब पर पीएम मोदी के 45 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाने की सोची है तो कुछ न कुछ तो बात जरूर है।
Updated on:
03 Mar 2020 11:17 am
Published on:
03 Mar 2020 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
