
लाठीचार्ज के दौरान मारे गए भाजपा नेता
शिक्षक भर्ती में दूसरे प्रदेश के युवाओं को छूट देने के मुद्दे पर पटना में भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान हुआ लाठीचार्ज में घायल होने के बाद जहानाबाद के भाजपा महामंत्री विजय सिंह की मौत हो गई। अब उनके परिजनों ने बिहार पुलिस पर उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही वह दबाव बना रहे है कि वो पिता की झूठी बीमारी की बात कबूल कर ले।
बेटे ने बिहार पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
लाठीचार्ज में मारे गए विजय सिंह के बेटे भोला सिंह ने बिहार पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ पटना पुलिस उन पर इस बात को लेकर दबाव बना रही है कि वह अपने पिता के बीमारी की बातों को कबूल कर लें। कभी फोन करके तो कभी उनके घर आकर उन्हें मानसिक रूप से टॉर्चर कर रही है।
मुख्यमंत्री पर दर्ज हो घारा 302 का मुकदमा- लोजपा
वहीं, इस मुद्दे पर भाजपा की सहयोगाी लोजपा भी सरकार पर हमलावर हो गई है। पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व सांसद एवं लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने भी पुलिस के रवैये को लेकर सवाल उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तिकड़म कर सत्ता में बने रहना चाहते है। मुख्यमंत्री पर 302 का मुकदमा चलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की पिटाई की भी निंदा करते हुए उनके विशेषाधिकार के हनन का मामला बताया है।
ये भी पढ़ें: हेट स्पीच केस में आजम खां को बड़ा झटका, रामपुर कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए सुनाई दो साल की सजा, जानें पूरा मामला
Published on:
16 Jul 2023 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
