21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान के रूख को नरेश अग्रवाल ने माना सही! बाद में बयान से पलटे

बाद में नरेश अग्रवाल ने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है, बल्कि उन्होंने तो पाकिस्तान में कैद करोड़ो हिंदुओं की बात कही है।

2 min read
Google source verification
Naresh Agarwal

Naresh Agarwal

नई दिल्ली: पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव और उनकी पत्नी के साथ किए गए बर्ताव का पूरे देश में जोरशोर से विरोध हो रहा है। लोगों में पाकिस्तानी अधिकारियों और वहां की मीडिया को लेकर खासी नाराजगी है, लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के से नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने कुलभूषण जाधव मामले पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण यादव को आतंकवादी मानता है और उसी हिसाब से व्यवहार कर रहा है। भारत को भी आतंकवादियों के साथ कड़ा व्यवहार करना चाहिए।

पाकिस्तान में सैंकड़ों भारतीय कैद हैं, सिर्फ कुलभूषण की बात क्यों ?
उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाया और कहा कि पाकिस्तान की जेल में सैकड़ों भारतीय बंद हैं लेकिन कुलभूषण की ही बात क्यों की जा रही है। नरेश अग्रवाल ने कहा, 'किसी देश की क्या नीति है, वह देश जानता है। अगर उन्होंने कुलभूषण यादव को अपने देश में आतंकवादी माना है तो वे उस हिसाब से व्यवहार करेंगे। हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ कड़ा व्यवहार करना चाहिए। मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि मीडिया क्यों कुलभूषण यादव की बात कर रहा है। पाकिस्तान की जेल में सैकड़ों हिंदुस्तानी बंद हैं, सबकी बात करनी चाहिए।'

बाद में बयान से पलटे
हालांकि उनके बयान के सुर्खियों में आने के बाद ही उन्होंने अपने बयान पर सफाई दे दी है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। अग्रवाल ने सफाई दी कि मैंने कहा था सिर्फ कुलभूषण नहीं, पाकिस्तान की जेल में बंद बाकी हिंदुओं का मुद्दा भी उठाना चाहिए। हालांकि, अग्रवाल किसी एजेंसी को अपने ऐसे बयान से इनकार कर रहे हैं, लेकिन न्यूज एजेंसी ने उनके बयान का जो वीडियो जारी किया है, उसमें वो ऐसा बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

बयान पर बीजेपी ने घेरा

वहीं बीजेपी ने भी उनके इस बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। राज्यसभा सासंद सु्ब्रमण्यम स्वामी ने तो उनकी सदस्यता रद्द किए जाने की बात कही है। इसके अलावा बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने अग्रवाल के बयान को हैरान करने वाला बताया है। उन्होंन कहा है कि नरेश अग्रवाल का बयान कोई भी देशभक्त पसंद नहीं कर सकता। गिरिराज ने कहा, 'ऐसे लोगों की हमदर्दी रोहिंग्या मुसलमानों के लिए, सेना पर पत्थर फेंकने वालों के लिए तो होती है लेकिन कुलभूषण यादव के परिवार के लिए नहीं होती, यह शर्मसार करने वाला बयान है।'