11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फुलेरा सीट से दावेदारी ठोक रही स्पर्धा चौधरी को कांग्रेस से 6 साल के लिए किया निष्कासित

दिल्लीः फुलेरा सीट से दावेदारी ठोक रही स्पर्धा चौधरी को कांग्रेस से 6 साल के लिए किया निष्कासित

2 min read
Google source verification
spardha

दिल्लीः फुलेरा सीट से दावेदारी ठोक रही स्पर्धा चौधरी को कांग्रेस से 6 साल के लिए किया निष्कासित

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के चलते देशभर की राजनीति में जमकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही दलों में लगातार इस्तीफे और निलंबन का दौर चल रहा है। ताजा मामला राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले आया है। दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली स्थिति अपने आवास पर एक बैठक के बाद राजस्थान की फुलेरा सीट से दावेदारी कर रही स्पर्धा चौधरी को सचिन पायलट पर टिकट खरीदने के आरोप लगाने पर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।


आपको बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है। ऐसे में यहां लगातार सियासी घमासन मचा हुआ है। कांग्रेस की ओर से जारी की गई लिस्ट को लेकर कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार विरोध चल रहा है। कई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस की ओर से पेराशूट नेताओं को टिकट दिया गया है लेकिन फुलेरा सीट से दावेदारी कर रहीं स्पर्धा चौधरी ने सीधे सीधे पीसीसी चीफ सचिन पायलट पर ही पैसे लेकर टिकट खरीदने का आरोप लगा दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली स्थित कांग्रेस अध्यक्ष के आवास से निर्देश आया, जिसमें स्पर्धा चौधरी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कास्ति कर दिया गया।


दरअसल, 15 नवंबर को कांग्रेस की ओर से देर रात पहली लिस्ट जारी की गई थी, जिसके बाद पार्टी के कई नेताओं की टिकट मिलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया और पार्टी से टिकट न मिलने के कारण कई कार्यकर्ता विरोध करते नजर आए. लिस्ट जारी होने के साथ ही दिल्ली में पहले राहुल गांधी के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया। जिसके बाद शुक्रवार को भी सूबे में बगावती सुर गूंजने लगे।

इसी बीच अब स्पर्धा चौधरी द्वारा सचिन पायलट पर लगाए गए इस आरोप के कारण उन्हें पार्टी द्वारा 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। बताते चलें कि स्पर्धा फुलेरा से दावेदारी पेश कर रहीं थी और कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ना चाहती थीं। स्पर्धा महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष भी हैं और वह रामेश्वर डूडी की रिश्तेदार हैं लेकिन नाराजगी के कारण स्पर्धा और उनके समर्थकों ने पायलट की गाड़ी का घेराव भी किया और टिकट वितरण पर भी सवाल उठाएं।