
IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या पर स्वामी ने उठाए सवाल।
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को लेकर दिल्ली में जमकर हिंसा ( Violence ) हुई। उत्तर-पूर्वी ( North East ) दिल्ली में फैली हिंसा ( Violence ) में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, करीब दो सौ लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हिंसा में एक पुलिस कर्मी रतनलाल ( RatanLal ) और एक IB अधिकारी अंकित शर्मा ( Ankit Sharma ) की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं, अंकित शर्मा की हत्या पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ( Subramanian Swamy ) ने पूछा है कि कहीं ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain ) के आंतकी कनेक्शन के कारण तो अंकित शर्मा की हत्या नहीं हुई?
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए सरकार से पूछा है कि कहीं अंकित शर्मा की हत्या इसलिए तो नहीं हुई क्योंकि वह बांग्लादेशी आतंकवादियों के साथ आप पार्षद ताहिर हुसैन के संबंधों की जांच कर रहे थे? उन्होंने कहा कि अगर ताहिर हुसैन के इशारे पर अंकित शर्मा की हत्या हुई है तो यह बेदह गंभीर मामला है। सरकार को इसे स्पष्ट करना चाहिए। हालांकि, स्वामी के ट्वीट से ये स्पष्ट नहीं है कि ताहिर के बांग्लादेशी आतंकियों के साथ कनेक्शन की आशंका उन्होंने क्यों जाहिर की है। शर्मा की हत्या में केस दर्ज होने से पहले उसके खिलाफ किसी आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी नहीं मिली है।
गौरतलब है कि IB अधिकारी अंकित शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनकी डेड बॉडी चांदबाग के एक नाले से बरामद की गई थी। अंकित के परिजनों ने इस हत्या का आरोप आप पार्षद ताहिर हुसैन के ऊपर लगाया है। अंकित शर्मा के पिता रविन्द्र कुमार की शिकायत पर दयालपुर पुलिस स्टेशन में तारिक हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर के मुताबिक मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे शर्मा काम से लौटने के बाद लापता हो गए। उनके भाई ने आरोप लगाया कि नेहरू नगर के निगम पार्षद ताहिर हुसैन के लोगों ने अंकित और उसके दो साथियों को पकड़ लिया और घसीटते हुए ले गए। हुसैन पर आईपीसी की धाराओं 302 और 201 के साथ-साथ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। इधर, आप ने ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया है। वहीं, इस घटना के बाद से ताहिर हुसैन फरार चल रहे हैं।
Updated on:
29 Feb 2020 12:01 pm
Published on:
29 Feb 2020 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
