नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के जेटली से मिलने वाले बयान के बाद बीजेपी के अंदर से ही सवाल उठने लगे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वावी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि जब माल्या के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो चुका था तो वे देश छोड़कर लंदन कैसे भाग गया। उस लुक आउट नोटिस को किसने कमजोर किया इसकी जांच होनी चाहिए।