
सनी देओल गुरदासपुर से आज भर रहे नामांकन, पिता धर्मेंद्र ने की भावुक अपील
नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। इस बीच राजनीतिक दलों ने अपनी दिशा अब अगले आने वाले चरणों की तरफ मोड़ ली है। यही वजह है कि जिस भी पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन बाकी हैं वे अपनी सीट के मुताबिक वहां नामांकन भरने में जुटे हैं। इसी कड़ी में बड़ा नाम है अभिनेता से नेता बने सनी देओल का। जी हां हाल में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सनी देओल ने सोमवार 29 अप्रैल को पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान सनी के साथ भाई और अभिनेता बॉबी देओल भी साथ नजर आए। इससे पहले वे अमृतसर पहुंचे और यहां स्थित स्वर्ण मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
सनी देओल के अलावा एक और बड़ा नाम है शत्रुघ्न सिन्हा का, जी हां भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाले कद्दावर नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी आज बिहार की पटनासाहिब सीट से आज अपना नोमिनेशन फाइल करेंगे। आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा पिछले लंबे समय से मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे और इस बार पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
मौसमः दिल्ली-एनसीआर में सताएगी लू, दक्षिण में बारिश के साथ चलेगी आंधी
उधर...सनी देओल के नामांकन भरने से पहले पिता और जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र ने बेटे के नाम एक संदेश दिया। धर्मेंद ने मतदाताओं से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि हम भारत को अपनी मां मानते हैं और इस मां के लिए आपका सहयोग मांगते हैं। धर्मेंद ने राजनीति के गिरते स्तर पर भी दुख जताया।
धर्मेंद्र ने अपना ये संदेश ट्विट के जरिये साझा किया। उन्होंने देश की मौजूदा राजनीति पर कटाक्ष किया और लिखा कि, राजनीति इतनी घिन्नौनी हो चुकी है दोस्तों ... यहां A ..Z बन जाता र्है ...Z .... A हो जाता है....हम इसकी ABC...नहीं जानते .....हां... भारत हमारी मां है, .मां के लिए हमआप का सहयोग मांगते हैं। हमारा साथ दो, जीत यहां आपकी होगी। मेरे पंजाब के भाई-बहनों की होगी ...भारत मां के एक खूबसूरत अंग गुरदासपुर की होगी।' धर्मेंद्र ने बेटे सनी को एक सलाह भी दी कि राजनीति में आने पर कई तरह की बातें होंगी लेकिन किसी भी ध्यान मत देना और अपना काम करते रहना।
आपको बता दें कि इससे पहले धर्मेंद्र अपनी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी के लिए भी प्रचार किया था। हेमा मालिक एक बार फिर उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। उनके लिए प्रचार करने खुद हीमैन यानी धर्मेंद्रर मथुरा पहुंचे और लोगों से हेमा को जिताने की अपील भी की थी।
आपको बता दें कि चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 71 सीटों पर सोमवार को मतदान जारी है। चौथे चरण में जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें महाराष्ट्र की 17, उत्तर प्रदेश की 13, राजस्थान की 13, पश्चिम बंगाल की 8, ओडिशा की 6, मध्य प्रदेश की 6, बिहार की 5, झारखंड की 3 और जम्मू कश्मीर की 1 सीट शामिल है।
Updated on:
29 Apr 2019 12:39 pm
Published on:
29 Apr 2019 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
