6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम सिंह की आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट में मुलायम सिंह की संपत्ति केस में सुनवाई शीर्ष अदालत में सीबीआई से मांगा जवाब, 4 हफ्तों का समय केस की अगली सुनवाई अब जुलाई में करेगा सुप्रीम कोर्ट

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

Apr 12, 2019

news

मुलायम सिंह की आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मुलायम सिंह यादव के आय से अधिक संपत्ति के मामले में जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्तों को समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद, समाजवादी पार्टी के संरक्षक के खिलाफ कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति होने की प्रारंभिक जांच शुरू की गई थी।

ओडिशा: केंदुझर में बोले अमित शाह— कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोदी ही मोदी

जम्मू—कश्मीर: बारामूला में सड़क हादसे में 10 पुलिसकर्मी घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

सॉलिसिटर जनरल ने अदालत से कहा कि एजेंसी ने 2013 में प्रारंभिक जांच को बंद कर दिया था, क्योंकि उसे कोई भी निर्णायक सबूत नहीं मिले थे। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए कहा। मामले की अगली सुनवाई जुलाई में होगी, तब तक चुनाव समाप्त हो चुके होंगे।

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी जारी

मुलायम सिंह यादव ने सुप्रीम कोर्ट न्यायलय में शिकायत दर्ज कराई थी कि चुनाव की पूर्व संध्या को दायर की गई याचिका राजनीति से प्रेरित है। आपको बता दें कि सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में यह कहते हुए एक हलफनामा दाखिल किया था कि वह और उनके पुत्र अखिलेश व प्रतीक बेगुनाह हैं और उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है। मुलायम ने कहा था कि सीबीआई की प्राथमिक जांच में उनके और उनके पुत्रों के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में एजेंसी ने उन्हें प्रथमदृष्टया क्लीनचिट दे दी है।