
sushma-swaraj help indian woman who stranded on kuala lumpur airpo
दरअसल, भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की न केवल विदेश मंत्री के रूप में बल्कि एक इंसान के रूप में अलग पहचान है। अपनी इस पहचान के लिए वो एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनकी चर्चा एक भारतीय महिला की उसके बेटे का शव विदेश से भारत लाने में मदद करने को लेकर है। यह महिला अपने बेटे के साथ आस्ट्रेलिया से भारत आ रही थी, लेकिन कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अचानक उसके बेटे की मौत हो गई। एक परिचित ने ट्विट के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस घटना के बारे में अवगत कराया। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने ट्विट कर कुआलालंपुर स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिए मदद का आश्वासन दिया और कहा कि शव सरकार के खर्चे पर भारत लाया जाएगा।
उनकी इस दरियादिली पर एक ट्विटरेत्ती प्रकाश अलुरु ने कहा कि मैडम यू आर दी बेस्ट, हम लोगों का सौभाग्य है कि आप जैसा विदेश मंत्री मिला है। भगवान आपके एश्वर्य को बढ़ाने में आपकी और मदद करे। साथ ही भगवान आपको और ताकत दें।
इससे पहले विदेश मंत्री ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को पीडि़त मां को तत्काल सहयोग करने का आश्वासन देने के बाद अपने ट्विट में कहा, भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मां और उसके बेटे के शव के साथ मलेशिया से चेन्नई आ रहे हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
विदेश मंत्री के ट्विटर पर इसकी सूचना रमेश कुमार नाम के व्यक्ति ने अरजेंट कॉल के रूप में सूचना दी थी कि मेरा एक करीबी दोस्त और उनकी मां आस्ट्रेलिया से भारत आ रही थीं। क्वालालंपुर में अचानक उसका निधन हो गया। मेरे दोस्त की मां हवाई अड्डे पर अकेली है। उन्हें इस तरह की स्थितियों से बाहर निकलने का कोई अनुभव नहीं है। कृपया कुछ करें।
एक अन्य मामले में पिछले काफी दिनों से नाइजीरियाई अधिकारियों की हिरासत में फंसे चार भारतीयों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से छुड़ा लिया गया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि नाइजीरिया अधिकारियों की हिरासत में रहे चार भारतीयों को भारतीय उच्चायुक्त के दखल के बाद रिहा कर दिया गया। इन चार में से दो भारतीय नागरिकों ने ट्विटर के जरिए सुषमा से अपनी रिहाई की अपील की थी।
Published on:
12 Jan 2018 12:15 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
