25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुषमा स्वराज की फटकार से नरेश अग्रवाल का BJP में स्वागत, जया बच्चन को कहा था नाचने वाली

सपा से राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने से खफा नरेश अग्रवाल आज अपने विधायक बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Mar 12, 2018

sushma

नई दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल आते ही विवादों से दो-चार हो गए हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने सपा नेता जया बच्चन को नाचने वाली बताया था। जिसपर विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कड़ा एतराज जताया है। सुषमा ने ट्वीट कर अग्रवाल के बयान की निंदा की है।

पहले स्वागत, फिर लताड़
सुषमा स्वराज ने नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए उनकी टिप्पणी को अनुचित बताया है। उन्होंने लिखा है कि नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है।

जया को बताया था नाचने वाली
नरेश अग्रवाल ने आज समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है। सोमवार को बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में अग्रवाल ने अपने बेटे और सपा विधायक नितिन अग्रवाल के साथ भाजपा की सदस्‍यता ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में अग्रवाल ने बीजेपी की सदस्‍यता ली। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जया बच्चन का नाम लिए बगैर कहा कि फिल्मों में काम करने वाली से मेरी बराबरी की गई है। फिल्मों में नाचने वाली के नाम पर मेटा टिकट काटा गया है।

बेटे के साथ BJP में नरेश अग्रवाल
समाजवादी पार्टी ने नरेश अग्रवाल को जब राज्‍यसभा का टिकट नहीं दिया उस समय तय हो गया था कि अग्रवाल पार्टी में नहीं रहेंगे। क्‍योंकि पिछले कुछ समय से समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से उनकी दूरियां देखी जा रही थी। हालांकि अखिलेश और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बीच मचे घमासान में अग्रवाल ने अखिलेश यादव का साथ दिया था लेकिन बाद में कुछ मनमुटाव देखा जाने लगा। भाजपा से जुड़ने के बाद अग्रवाल ने कहा कि वे मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव को नहीं छोड़ सकते। अग्रवाल ने कहा कि सपा अपने मूल उद्देश्‍यों से भटक गई और अब केवल क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है।

विधायक बेटा भी हुआ शामिल
अग्रवाल के साथ उनके बेटे नितिन अग्रवाल ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। नितिन हरदोई से सपा विधायक हैं और अखिलेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। नितिन सपा से इस्‍तीफा देने के बाद अब विधानसभा की सदस्‍यता से भी इस्‍तीफा देंगे बाद में उपचुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी से सियायत शुरू करने वाले अग्रवाल बसपा और सपा में रहने के बाद अब बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी से अग्रवाल का पुराना नाता रहा है। कांग्रेस से अलग होने के बाद नरेश अग्रवाल ने लोकतांत्रिक कांग्रेस का गठन किया और कल्‍याण सिंह सरकार में भी शामिल रहे। इससे पहले माना जा रहा था कि नरेश अग्रवाल को बीजेपी राज्‍यसभा के उम्‍मीदवार के तौर पर समर्थन करेगी लेकिन सोमवार को नामांकन की आखिर तारीख थी।