नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि हम लोग 2019 चुनावों से पहले भी बातचीत के लिए तैयार हैं। चुनाव का इससे कुछ लेना-देना नहीं है। सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से इतिहास के साथ छेड़छाड़ करता रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान कानून में भी विश्वास नहीं करता है। ऐसे में अगर आतंकवाद छोड़ता है और हमसे बातचीत के लिए वार्ता की मेज तक आता है तो, हम चुनाव के ठीक पहले भी पाकिस्तान से वार्ता के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ उस स्थिति में एक समग्र बातचीत नहीं हो सकती जब हम पर हमला किया जाएगा या हमारे लोग मारे जाएंगे।