6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आप’-कांग्रेस गठबंधन की फिर बंधी उम्मीद, अजय माकन, संदीप दीक्षित नहीं लड़ेंगे चुनाव

अजय माकन और संदीप दीक्षित ने चुनाव लड़ने से इनकार किया नई दिल्‍ली से अर्चना डालमिया हो सकती हैं कांग्रेस उम्‍मीदवार पीसी चाको गठबंधन के पक्ष में तो शीला दीक्षित कर रही हैं विरोध

2 min read
Google source verification
rahul-kejriwal

दिल्‍ली में गठबंधन पर सस्‍पेंस बरकरार, कांग्रेस के 2 बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

नई दिल्‍ली। मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्‍ली में गठबंधन को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच गठबंधन होगा या नहीं। इस बीच दिल्‍ली कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष अजय माकन और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इससे पार्टी के सामने संकट और गहरा गया है। बताया जा रहा है कि नई दिल्‍ली से अर्चना डालमिया कांग्रेस की उम्‍मीदवार हो सकती हैं।

क्‍या राहुल गांधी के चुनावी 'ट्रंप कार्ड' का पीएम मोदी दे पाएंगे जवाब?

गठबंधन होगा या नहीं तय होने दीजिए

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अल्का लांबा ने एक ट्वीट पर अपने जवाब में कहा है कि मेरी विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रही है। मैंने कांग्रेस की बादशाहत को आप प्रत्‍याशी के रूप में तोड़ा है। अभी आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है। इसलिए अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हूं। पहले आप तय तो कर ले कि चाहती क्‍या है?

जानिए, कौन हैं अमित शाह के खिलाफ चुनावी समर में उतरे राहुल के भरोसेमंद सिपाही जेसी चावड़ा?

राहुल के बयान से बढ़ा सस्‍पेंस

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्‍ली में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर बयान देकर असमंजस को और बढ़ा दिया। घोषणापत्र लॉचिंग के मौके पर राहुल गांधी ने आप के साथ गठबंधन के सवाल पर सीधे उत्तर नहीं देते हुए कहा कि इस पर कोई असमंजस नहीं है। स्थिति साफ है। देश भर में हमने गठबंधन किए हैं। हमारे दरवाजे गठबंधन के लिए खुले हुए हैं। उनके इस बयान देने से ठीक पहले राहुल गांधी ने शीला दिक्षित और दिल्ली के पार्टी प्रभारी पीसी चाको के साथ बैठक भी की थी। पीसी चाको गठबंधन के पक्ष में हैं जबकि शीला दीक्षित विरोध कर रही हैं।