Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal: ममता को शुभेंदु की ललकार, नंदीग्राम में दीदी को नहीं हराया तो छोड़ दूंगा राजनीति

West Bengal में सियासी पारा हुआ हाई ममता बनर्जी ने कियाय नंदीग्राम से लड़ने का ऐलान शुभेंदु बोले- 50 हजार वोटों से नहीं हराया तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Jan 19, 2021

Mamata Banerjee

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासी पारा हाई होता जा रहा है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee ) एक बार फिर जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने ममता को कड़ी चुनौती देने के लिए कमर कस ली है।

इसी कड़ी में अब टीएमसी के बागी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को ललकारा है। शुभेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है, कि नंदीग्राम में अगर उन्होंने ममता बनर्जी को 50 हजार वोटों से नहीं हराया तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

आंदोलन के बीच बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के होटल में रहने का खर्च उठाना चाहते हैं किसान, जानिए क्या है पूरा मामला

बीजेपी का दामन थाम चुके शुभेंदु अधिकारी ने ताल ठोक कर कहा कि अगर उन्होंने नंदीग्राम में ममता बनर्जी को नहीं हराया तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

टीएमसी को बताया प्राइवेट लि. कंपनी
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, टीएमसी एक पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। यही नहीं उन्होंने ममता के राजनीतिक कौशल पर भी सवाल उठाया।

पीके पर भी सवाल
शुभेंदु अधिकारी ने सियासी बाणों से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीएमसी को अगर बिहार से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को नियुक्त करने की जरूरत पड़ रही है तो इससे यह साबित होता है कि राज्य में बीजेपी बढ़त हासिल कर चुकी है।

ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर शुभेंदु अधिकारी ने भी ऐलान कर दिया कि अगर उनकी पार्टी उन्हें नंदीग्राम से लड़ने की इजाजत देगी तो वे ममता हरा देंगे। अगर नहीं हराया तो वह सियासत को अलविदा कह देंगे।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। ममता ने कहा कि नंदीग्राम से उनका खास रिश्ता है।

वेब सीरीज तांडव के खिलाफ बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम, शुरू किया ये अभियान

ममता को नहीं भरोसा
एक तरफ शुभेंदु ने ममता को ललकारा है तो दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा ममता बनर्जी के भवानीपुर से जीत का भरोसा नहीं है। यही वजह है कि वे नंदीग्राम से लड़ने का मन बना रही हैं।

दरअसल ममता बनर्जी भवानीपुर से ही चुनाव लड़ती आई हैं, लेकिन शुभेंदु अधिकारी की बगावत के बाद अब ममता ने उन्हीं के गढ़ में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।