14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजस्वी यादव बोले- धर्म की आड़ में अपनी राजनीति का गंदा खेल खेलती है बीजेपी

तेजस्वी ने कहा कि भाजपाई पहले मुसलमानों और दलितों के साथ ऐसी हरकत करते थे लेकिन अब ये लोग भगवाधारी संत स्वामी अग्निवेश को भी निशाना बना रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jul 18, 2018

Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव बोले- धर्म की आड़ में अपनी राजनीति का गंदा खेल खेलती है बीजेपी

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले की लगभग सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सीधे बीजेपी पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि भाजपाई पहले मुसलमानों और दलितों के साथ ऐसी हरकत करते थे लेकिन अब ये लोग भगवाधारी संत स्वामी अग्निवेश को भी निशाना बना रहे हैं।

बीजेपी को वैचारिक विरोधियों से नफरत: तेजस्वी

आरजेडी नेता ने बीजेपी पर धर्म की आड़ में राजनीति का गंदा खेल खेलने का भी आरोप लगाया। तेजस्वी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ' मुसलमानों, दलितों, आदिवासियों को पीटते-पीटते भाजपाई गुंडे अब भगवाधारी 78 वर्षीय आर्य समाजी संत स्वामी अग्निवेश जैसे संतों को भी पीटने लगे हैं। ये धर्म की आड़ में अपनी राजनीति का गंदा खेल खेलते हैं। इन्हें वैचारिक विरोधियों से शख्स नफरत है। ये लोकतंत्र और देश को कहां ले जाना चाहते हैं?

यह भी पढ़ें: बहन को दहेज देने के लिए गांजा तस्कर बन गया युवक, वर पक्ष ने की थी जीप की डिमांड

कमजोर लोगों को कुचल रहे: राहुल गांधी

दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अग्निवेश पर हमले का एक वीडियो शेयर कर इराशे इराशे में पीएम मोदी पर निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि ये लोग शक्तिशाली लोगों के सामने झुक जाते हैं जबकि कमजोर लोगों को कुचल देते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक क्विज पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, 'मैं लाइन में सबसे शक्तिशाली के आगे झुक जाता हूं। एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मैं सत्ता की ऊंच-नीच को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूं। मैं कमजोर लोगों की तलाश करता हूं और उन्हें कुचल देता हूं। मैं सभी जीवित प्राणियों को अपने लिए उनकी उपयोगिता के आधार पर स्थान देता हूं। मैं कौन हूं ?

कट्टरपंथियों ने किया अग्निनेश पर हमला

किसान नेता और पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने अग्निवेश पर हमले को कट्टरपंथियों की करतूत करार दिया है। सुनीलम ने कहा, ,स्वामी अग्निवेश पर हुआ हमला निंदनीय है, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के हमलावर गुंडों पर धारा 307 के तहत कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए। स्वामीजी पर हमला देश में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रगतिशील विचार से जुड़े नागरिकों को भयभीत करने और स्वतंत्र सरकार विरोधी और कट्टरपंथी विरोधी आवाजों को कुचलने के उद्देश्य से किया गया है।'

झारखंड में स्वामी अग्निवेश पर हमला

बता दें कि झारखंड के पाकुड़ जिले में मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर कथित रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। घायल अग्निवेश को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने 20 हमलावरों को हिरासत में लिया है। सीएम रघुबर दास ने हमले की नींदा करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।