26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक से खेल संबंध तोड़ने को तेजस्वी यादव ने बताया गलत, खेल भावना पर बताया प्रहार

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह भारत का पाकिस्तान से खेल संबंध समाप्त करने की मांग को ठीक नहीं समझते। तेजस्वी ने कहा कि यह भी उचित नहीं है कि दो देश इसकी वजह से साथ नहीं खेल सकते। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलते हैं और अपने देश के लिए खेलते हैं किसी कलाकार और खेल पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Feb 23, 2019

news

पाक से खेल संबंध तोड़ने को तेजस्वी यादव ने बताया गलत, खेल भावना पर बताया प्रहार

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से खेल संबंध खत्म करने को लेकर चल रही सियासी हलचल के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस गलत बताया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत का पाकिस्तान से खेल संबंध समाप्त करने की मांग को ठीक नहीं समझते। तेजस्वी ने कहा कि पुलवामा हमला हर मायने में निंदनीय है और भारत की ओर से उसका माकूल जवाब भी दिया जाना चाहिए, लेकिन यह भी उचित नहीं है कि दो देश इसकी वजह से साथ नहीं खेल सकते।

तमिलनाडु: एआईएडीएमके के सांसद एस राजेंद्रन की कार एक्सीडेंट में मौत, दौड़ी शोक की लहर

खेल पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं

आपको बता दें कि तेजस्वी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान क्रिकेट विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मैच के संबंधों को लेकर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलते हैं और अपने देश के लिए खेलते हैं, लेकिन किसी कलाकार और खेल पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं है। इसके साथ ही तेजस्वी ने सरकारी बंगले के फिजुलखर्ची को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आरोपों पर भी अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मोदी को सूचना के अधिकार के तहत मुख्यमंत्री आवास के खर्च ब्योरा मांग कर देख लेना चाहिए।

कश्मीरः अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, घाटी में सुरक्षाबलों की 100 कंपनियां तैनात

उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास के क्षेत्रफल की मापी के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि तीन आवासों को 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में मिला दिया गया है। आपको बता दें कि जम्मू—कश्मीर के पुलावामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। घटना के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के साथ खेल संबंध समाप्त करने पर विचार कर रही है।