
पाक से खेल संबंध तोड़ने को तेजस्वी यादव ने बताया गलत, खेल भावना पर बताया प्रहार
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से खेल संबंध खत्म करने को लेकर चल रही सियासी हलचल के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस गलत बताया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत का पाकिस्तान से खेल संबंध समाप्त करने की मांग को ठीक नहीं समझते। तेजस्वी ने कहा कि पुलवामा हमला हर मायने में निंदनीय है और भारत की ओर से उसका माकूल जवाब भी दिया जाना चाहिए, लेकिन यह भी उचित नहीं है कि दो देश इसकी वजह से साथ नहीं खेल सकते।
खेल पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं
आपको बता दें कि तेजस्वी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान क्रिकेट विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मैच के संबंधों को लेकर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलते हैं और अपने देश के लिए खेलते हैं, लेकिन किसी कलाकार और खेल पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं है। इसके साथ ही तेजस्वी ने सरकारी बंगले के फिजुलखर्ची को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आरोपों पर भी अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मोदी को सूचना के अधिकार के तहत मुख्यमंत्री आवास के खर्च ब्योरा मांग कर देख लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास के क्षेत्रफल की मापी के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि तीन आवासों को 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में मिला दिया गया है। आपको बता दें कि जम्मू—कश्मीर के पुलावामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। घटना के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के साथ खेल संबंध समाप्त करने पर विचार कर रही है।
Published on:
23 Feb 2019 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
