6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजस्वी बोले- RJD सिर्फ मुस्लिमों-यादवों की पार्टी नहीं, सरकार बनी तो देंगे 69 फीसदी आरक्षण

आजकल लोग 'बिग बॉस' ज्यादा देखने लगे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
d

तेजस्वी बोले- RJD सिर्फ मुस्लिमों-यादवों की पार्टी नहीं, सरकार बनी तो देंगे 69 फीसदी आरक्षण

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां शनिवार को कहा कि अगर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सरकार बनी तो तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण 69 फीसदी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजद केवल मुस्लिमों और यादवों की ही पार्टी नहीं है। पार्टी के पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में राजद नेता ने कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे सभी जगहों से आरक्षण के प्रावधान को समाप्त कर रही है।

पारिवारिक विवाद पर भी बोले तेजस्वी

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के बारे में ये भ्रम फैलाने को कोशिश होती है कि ये केवल यादवों और मुस्लिम की पार्टी है, जबकि राजद सभी जाति और धर्म के लोगों की पार्टी है। तेजस्वी ने अपने घर में चल रहे पारिवारिक विवाद को लेकर भी अपनी भड़ास निकली। तेजस्वी ने पारिवारिक विवाद को लेकर मीडिया और राजनीतिक महकमे में हो रही बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल लोग 'बिग बॉस' ज्यादा देखने लगे हैं।

'मछली की आंख की तरह एक ही लक्ष्य'

तेजस्वी ने कहा, 'पारिवारिक मामलों को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मीडिया में आजकल किसी के परिवार में खाना बना है या नहीं, किसने खाया? किसके घर में क्या हो रहा है? ये सारी निजी बातों को दिखाया जाने लगा है। हमें कुछ नहीं देखना। मछली की आंख की तरह एक ही लक्ष्य है, ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकना, जो गरीबों के लिए कहते कुछ हैं और करते कुछ नहीं।'