6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को डांटा!…राजनीतिक छवि को बचाने के लिए पार्टी तेजप्रताप को कर सकती है किनारा

पटना से रांची पहुंचे तेजप्रताप यादव ने शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्त्ती अपने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की...

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Nov 03, 2018

lalu prasad and tej pratap yadav file photo

lalu prasad and tej pratap yadav file photo

(पटना): राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक को लेकर अदालत में दिए गए आवेदन से उनका पूरा परिवार और शुभचिंतक सदमे में है। इस रिश्ते बचाने के लिए पारिवारिक स्तर पर प्रयास भी तेज कर दिये गये है। इस बीच पटना से रांची पहुंचे तेजप्रताप यादव ने शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्त्ती अपने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की।

लालू प्रसाद से मिलकर बाहर निकलने पर तेजप्रताप का चेहरा काफी रूंआसा नजर आया। उनकी आंखों में आंसू नजर आये। तेजप्रताप के चेहरे को देखकर कई तरह के अटकले लगाई जा रही है। कुछ प्रेक्षकों का मानना है कि करीब पौने तीन घंटे तक लालू और तेजस्वी के बीच अकेले में चली मुलाकात के बाद बाहर निकलने पर तेजप्रताप का चेहरा जिस तरह से मुरझाया नजर आया, उसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण के कारण लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को फटकार लगायी है।


राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि राजनीतिक छवि को बचाये रखने के लिए राजद द्वारा तेजप्रताप को पार्टी से किनारा भी किया जा सकता है। हालांकि राजद परिवार के मुखिया लालू प्रसाद समेत परिवार के अन्य सदस्य लगातार इस विवाद को सुलझाने की कोशिश में जुटे है। मां राबड़ी देवी, बहन मीसा यादव और भाई तेजस्वी यादव समेत अन्य सदस्यों के अलावा पत्नी ऐश्वर्या का पूरा परिवार भी इस मामले के पटाक्षेप में लगा हुआ है।


वर्ष 2019 में होने वाले चुनाव के ठीक पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के समक्ष आये इस संकट से पूरी पार्टी को नुकसान हो सकता है, इसलिए इस संकट का समाधान निकालने का प्रयास तेज कर दिया गया है। बताया गया है कि अदालत में इस मामले की सुनवाई के लिए जो तिथि निर्धारित की गयी है,उससे पहले कोई न कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा।