scriptतेलुगू अभिनेत्री विजयशांति बीजेपी में शामिल, पार्टी को तेलंगाना में मिलेगा इसका लाभ | Telugu actress Vijayashanti included BJP, party will get its benefits in Telangana | Patrika News
राजनीति

तेलुगू अभिनेत्री विजयशांति बीजेपी में शामिल, पार्टी को तेलंगाना में मिलेगा इसका लाभ

बीजेपी में विजयशांति को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी।
तेलंगाना में बीजेपी उन्हें स्टार फेस के रूप में भी उतार सकती है।

Dec 07, 2020 / 03:43 pm

Dhirendra

vijay shanti

बीजेपी में विजयशांति को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी।

नई दिल्ली। अभिनेता से राजनेता बनी तेलुगू अभिनेत्री विजयशांति ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया। माना जा रहा है कि बीजेपी में तेलुगू की टॉप अदाकारा विजयशांति को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। इसका लाभ बीजेपी को तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में मिलने की उम्मीद है। हाल ही में हैदराबाद निगम चुनाव में बीजेपी को भारी सफलता मिली है। अब विजयशांति के पार्टी में शामिल होने से तेलंगाना में बीजेपी का जनाधार और बढ़ सकता है।
https://twitter.com/ANI/status/1335876237726679041?ref_src=twsrc%5Etfw
1998 में बीजेपी से की थी सियासी करिअर की शुरुआत

बता दें कि विजयशांति ने अपना राजनीतिक करियर बीजेपी के साथ ही शुरू किया था। फिर वे बीजेपी छोड़कर टीआरएस में चली गई थीं। उसके बाद कांग्रेस में रहीं और अब एक बार फिर बीजेपी शामिल हुई हैं। पिछले कुछ समय से विजयशांति ने कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होना बंद कर दिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को एक पत्र के जरिए भी दी थी। इससे पहले विजयशांति ने अपने करियर की शुरुआत बीजेपी के साथ 1998 में की थी। तब उन्हें महिला विंग का महासचिव बनाया गया था। 2009 में टीआरएस के टिकट पर मेडक संसदीय सीट से लोकसभा सांसद चुनी गई थीं।

Home / Political / तेलुगू अभिनेत्री विजयशांति बीजेपी में शामिल, पार्टी को तेलंगाना में मिलेगा इसका लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो