नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं को नक्सलियों द्वारा जान से मारने की साजिश रचे जाने की खबर आने के बाद से राजनीति गरमा गई है। लेकिन कांग्रेस के एक नेता को यह सब भाजपा की सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का तरीका भर लगता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश की प्रमाणिकता पर सवाल उठाया है। साथ ही मामले की सत्यता की जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि सहानुभूति बटोरने की नरेंद्र मोदी की पुरानी चाल है। उन्होंने कहा जब-जब प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता घटती नजर आती है तब-तब वे अपने हत्या की साजिश की खबर को प्लांट कर सहानुभूति पाने की कोशिश करते हैं। लिहाजा इसकी हकीकत सामने लाने के लिए मामले की जांच की जानी चाहिए। मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा, ‘मैं नहीं कहता हूं कि यह पूरी तरह से झूठ है, लेकिन यह पीएम मोदी की पुरानी टैक्टिस रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वो ऐसी ही टैक्टिस अपनाते रहे हैं।