
आपातकाल के समय मोरारजी देसाई को जेल में बंद कर दिया गया। लेकिन जब वह जेल से बाहर आए तो इंदिरा गांधी को हराकर देश के प्रधानमंत्री बने।

देश में किसान नेता के तौर पर प्रसिद्ध चौधरी चरण सिंह ने भी आपातकाल के दौरान यातनाएं झेली और जनता दल सरकरा में पहले गृहमंत्री फिर मोरारजी देसाई के बाद प्रधानमंत्री बने।

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह कांग्रेस के युवा तुर्क के नाम से जाने जाते थे। लेकिन कांग्रेस सरकार ने इन्हें भी जेल में डाल दिया था। वहीं, 1990 में ये देश के प्रधानमंत्री बने।

भाजपा के संस्थापक और भारतीय जनसंघ के नेता अटल बिहारी बाजपेयी आपातकाल के दौरान सरकारी प्रताड़ना के सबसे ज्यादा भुक्तभोगी रहे। वह 3 बार देश के प्रधानमंत्री बने।