14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में अगले सीएम बनेंगे उद्धव ठाकरे, शिवसेना ने लगाई मुहर

महाराष्ट्र में बढ़ा सियासी घमासान शिवेसना ने लगाई उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे उद्धव ठाकरे

2 min read
Google source verification
udhav-thakre.jpg

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान अब रोचक मोड़ पर पहुंच गई है। सत्ता की चाबी हासिल करने में जुटी शिवसेना को समर्थन देने के पीछे एनसीपी-कांग्रेस अब तक सस्पेंस बनाए हुए हैं। लेकिन इस बीच जो सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये कि आखिरकार महाराष्ट्र में इतने लंबे चले सियासी संग्राम के बीच प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा?

शिवसेना ने इस सवाल पर से पर्दा उठा दिया है। शिवसेना की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है कि प्रदेश का नया मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे होंगे ना कि आदित्य ठाकरे।

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने चला अब तक का सबसे बड़ा दांव

आपको बता दें कि प्रदेश में विधासभा चुनाव के परिणाम आने के 15 दिन बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हो सका। दरअसल पूरा घटनाक्रम ही प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाने की लड़ाई के बीच चला।

सुबह शिवसेना नेता संजय राउत और उद्धव ठाकरे के बीच भी लंबी बातचीत चली। इस बातचीत के बाद उद्धव ठाकरे का नाम बतौर सीएम सामने आया।

इसलिए उद्धव के नाम पर मुहर
दरअसल एनसीपी नेता अजीत पवार को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि वे आदित्य ठाकरे के नीचे डिप्टी सीएम बनना पसंद नहीं करेंगे। यही नहीं आदित्य को सीएम बनाया जाता तो शायद अन्य कई बड़े नेताओं को सीनियर-जूनियर मसला हो सकता था।

यही वजह रही कि उद्धव ठाकरे के नाम पर सभी शिवसैनिकों में सहमति भी बन गई। उद्धव ना सिर्फ शिवसैनिकों को बल्कि एनसीपी के विधायको को जोड़कर रखने में कामयाब हो सकते हैं।

बीजेपी भी सीएम पद पर अड़ी थी तो शिवसेना भी सीएम पद पर अड़ी थी। ऐसे में शिवसेना की ओर से आया ये बयान काफी मायने रखता है कि प्रदेश में अगला सीएम उद्धव ठाकरे को बनाने पर सहमति बन गई है।
आपको बता दें कि अब तक एनसीपी और शिवसेना दोनों की तरफ से क्या फॉर्मूला होगा इस पर सहमति सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से इशारा मिलने के बाद प्रदेश में नया फॉर्मूला सामने आ सकता है।