
Union Health Minister Harsh Vardhan attack on rahul gandhi over false corona data
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus in india )से जूझ रहे देश में सियासत भी लगातार गर्मा रही है। खास तौर पर सत्ताधारी बीजेपी ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के कोरोना संबंधी डेटा शेयर करने का है। राहुल के इस ट्वीट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ( Harsh Vardhan )ने पलटवार किया है।
उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि वह शवों पर राजनीति करना बंद करे। एक तरफ हर्षवर्धन ने राहुल पर पलटवार किया तो दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोरोना से मौत के आंकड़ों से जुड़ा 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' का एक ग्राफिक साझा किया था, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया।
हर्षवर्धन ने ऐसे किया पलटवार
राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस का स्टाइल है।
'पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है कि उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है। लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे।'
केंद्रीय मंत्री ने एक और ट्वीट कर तीखा पलटवार किया। उन्होंने लिखा- राहुल गांधी को देश की सरकार से ज्यादा अमरीका पर भरोसा है।
प्रियंका ने वैक्सीन निर्यात को लेकर घेर
उधर एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। प्रियंका ने वीडियो ट्वीट शेयर करते हुए वैक्सीन के निर्यात को लेकर सीधे सवाल किए हैं।
लगातार सरकार को घेर रहे राहुल गांधी
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना संकट के दौरान मोदी सरकार को हर मुद्दे पर घेरते आ रहे हैं। पिछले दिनों टीका को लेकर राहुल ने सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि सरकार ने यहां के लोगों की अनदेखी कर विदेशों में अपनी छवि सुधारने के लिए वैक्सीन निर्यात कर दी।
इसके अलावा राहुल गांधी ने टूलकिट मामलों पर भी सरकार को घेरा था। कांग्रेस ने इस मामले में कई मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
27 May 2021 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
