scriptमोदी विरोधी बयान पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी सफाई, राहुल से पूछा- आपको मराठी कब से समझ आने लगी? | Union Transport Minister Nitin Gadkari reverts on Anti Modi Statement | Patrika News
राजनीति

मोदी विरोधी बयान पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी सफाई, राहुल से पूछा- आपको मराठी कब से समझ आने लगी?

गडकरी ने कहा, ‘मैंने मोदी जी और 15 लाख के संबंध में कुछ नहीं कहा। यह कार्यक्रम मराठी में था और मुझे आश्चर्य है कि राहुल जी कब से मराठी भाषा समझने लगे?’

Oct 10, 2018 / 04:17 pm

प्रीतीश गुप्ता

d

मोदी विरोधी बयान पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी सफाई, राहुल से पूछा- आपको मराठी कब से समझ आने लगी?

नई दिल्ली। मराठी टीवी चैनल के रियालिटी शो में दिए गए मोदी विरोधी बयान पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सफाई दी है। उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, ‘मैंने मोदी जी और 15 लाख के संबंध में कुछ नहीं कहा। यह कार्यक्रम मराठी में था और मुझे आश्चर्य है कि राहुल जी कब से मराठी भाषा समझने लगे?’ गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गडकरी के इस बयान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘सही फरमाया गडकरी जी, जनता भी यही सोचती है कि सरकार ने लोगों के सपनों और उनके भरोसे को अपने लोभ का शिकार बनाया है।’
कार्यक्रम में ये था गडकरी का कथित बयान

मोदी सरकार के सबसे कद्दावर मंत्रियों में शुमार गडकरी ने कथित तौर पर शो में कहा था, ‘सत्‍ता में आने के लिए साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने लोगों से झूठे वादे किए थे। हमें उम्‍मीद नहीं थी कि हम सत्‍ता में आएंगे। इसलिए हमें सलाह दी गई कि जनता से बड़े-बड़े वादे करो। अब हम सत्‍ता में आ गए हैं, तो लोग हमें हमारे वादे याद दिलाते हैं। लेकिन अब हम मुस्‍काराते हुए आगे बढ़ जाते हैं।’ गडकरी के इस बयान के बाद सियासी जगत में तहलका मच गया है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए गडकरी के इस बयान ने भाजपा नेताओं की हालत खराब कर दी है।
पहले भी भाजपा को फंसा चुके हैं कई दिग्गज

उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा नेताओं ने अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबतें बढ़ाने वाला बयान दिया है। गडकरी से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद भी 15 लाख रुपए अकाउंट में पहुंचाने की बात को चुनावी जुमला करार दे चुके हैं। दिग्गज नेताओं के ये बयान विरोधी दलों के लिए संजीवनी का काम कर रहे हैं। मौजूदा वीडियो में गडकरी और फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर चर्चा कर रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Home / Political / मोदी विरोधी बयान पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी सफाई, राहुल से पूछा- आपको मराठी कब से समझ आने लगी?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो