19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्पल सिंह बनेंगे उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अपर सचिव के पदभार से रातों-रात किए गए कार्यमुक्त  

2 min read
Google source verification
UK

UK

देहरादून। त्रिवेंद्र सरकार ने आखिरकार राज्य मुख्य सचिव को बदलने का निर्णय ले ही ले लिया। केंद्र में तैनात वरिष्ठ IAS अधिकारी उत्पल कुमार सिहं उत्तराखंड के नये मुख्य सचिव बनेंगे। त्रिवेंद्र रावत सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अपर सचिव उत्पल सिंह को रिलीव करने के लिए अनुरोध किया था, जिसके बाद उन्हें पदभार से कार्यमुक्त कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार जल्द ही उनके मुख्य सचिव बनने के आदेश जारी हो सकते हैं। इस बारे में पुछने पर उत्पल सिंह ने उत्तराखंड वापसी की पुष्टि भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर रिलीव कर दिया है। उन्हे अब जो भी जिम्मेंदारी दी जाएगी वे उसको पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करेंगे।

दरअसल, मौजूदा मुख्य सचिव एस रामास्वामी के काम करने का ढुलमुल रवैयै त्रिवेंद्र सरकार को रास नहीं आ रहा था जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। आलाकमान से प्रदेश सरकार पर लगातार रिजल्ट देने का दबाव बढता जा रहा है और केदारनाथ दौरे के दौरान शिलान्यास के पत्थरों पर नामों की खामी को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। संभावनाएं हैं कि रामास्वामी को राजस्व परिषद अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि केंद्र यूपी, उत्तराखंड जैसे राज्यों में विशेष प्रदर्शन कर जनता के सामने विकास की बड़ी लकीर खींचना चाहता है। उसे उम्मीद है कि केवल विकास के मोर्चे पर किया गया काम ही उसे 2019 में सत्ता में वापसी कराने के लिए ठोस आधार बन सकता है। अगर किसी भी तरह विकास के पैमाने पर यूपी और उत्तराखंड जैसे राज्य पीछे रह जाते हैं तो इसका सीधा असर 2019 के लोकसभा चुनाव पर पड़ना तय है। यही कारण है कि केंद्र सरकार इन राज्यों की हर योजनाओं पर विशेष निगाह रखे हुए हैं। चर्चा है कि मोदी की विकास योजनाओं को पंख लगाने के लिए ही चुनिंदा अधिकारियों को भेजा जा रहा है।

संक्षिप्त परिचय

उत्पल सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा 1986 बैच के अधिकारी हैं। प्रदेश में उन्होने गृह, प्रमुख सचिव कार्मिक, ऊर्जा, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग संभाल चुके हैं।