
बीजेपी पहले अपनी आँखों का कराएं इलाज
रायपुर। Vikas Upadhyay attacked Rajesh Munat: पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा दूरबीन लेकर विकास कार्य देखने निकलने के मामले पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य समेत रायपुर पश्चिम विधानसभा में भी विकास किया है। लेकिन यह सारे विकास भाजपा नेताओं को नहीं दिखाई देता, क्योंकि वे आंखें बंद किए हुए हैं।
उन्होंने कहा, पिछले 15 वर्षों में भाजपा के लोगों ने नया राजधानी और पुराने शहर को दो भागों में बांटते हुए नए रायपुर का विकास किया। लेकिन शहर में निवासरत् 15 लाख (CG Politics News) लोगों को जो मूलभूत सुविधा चाहिए थी वो उन्हें नहीं मिली।
Vikas Upadhyay attacked Rajesh Munat: कांग्रेस शासन में अंडर ग्राउंड बिजली, पेयजल के लिए पाइप लाइन का विस्तार, स्वामी आत्मानंद योजना के तहत स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग, हमर क्लीनिक, हमर अस्पताल, मुख्यमंत्री मोबाइल यूनिट के तहत् नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। धनवंतरी मेडिकल के माध्यम से सस्ती दवाइयां मुहैया कराई जा रही है। राजधानी के तालाबों को बचाने के लिए गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य निरंतर जारी है। ये कार्य भाजपा नेताओं दिखाई क्यों नहीं देते।
Published on:
05 Oct 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
