13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शांति निकेत में एक मंच पर होंगे पीएम मोदी और ममता, हसीना की मौजूदगी में ‘बांग्लादेश भवन’ का करेंगे उद्घाटन

प बंगाल के शांति निकेतन में एक मंच पर दिखेंगे राजनीति के धुर विरोधी। बांग्लादेश भवन के उद्घाटन मौके पर साथ नजर आएंगे पीएम मोदी और ममता।

2 min read
Google source verification
modi

शांति निकेत में एक मंच पर होंगे पीएम मोदी और ममता, हसीना की मौजूदगी में 'बांग्लादेश भवन' का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री पहले बंगाल के शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए पीएम मोदी कोलकाता पहुंच चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ भारत और बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों के प्रतीक 'बांग्लादेश भवन' का उद्घाटन करेंगे और वहां एक द्विपक्षीय बैठक आयोजित की जाएगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी इस कार्यक्रम के लिए भारत आ रही हैं, यहां मोदी उनकी अगुआई करेंगे।आपको बता दें कि यह भारत-बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है। इसके बाद मोदी झारखंड में करीब 27 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे।

एक मंच पर होंगे ममता-मोदी
शांति निकेतन में होने जा रहे कार्यक्रम में एक दिलचस्प नाजार देखने को मिलेगा। दरअसल यहां एक मंच पर एक दूसरे के घोर विरोधी साथ खड़े नजर आएंगे। जी हां प बंगाल की मुख्य मंत्री और थर्ड फ्रंट का हिस्सा ममता बनर्जी यहां पीएम मोदी के मंच साझा करेंगी। राजनीतिक सलाहकारों की माने तो नजारा देश की राजनीतिक हलचलों के बीच काफी दिलचस्प हो सकता है। कुलपति के मुताबिक पिछले चार दशकों में पहली बार राज्य का कोई मुख्यमंत्री दीक्षांत समारोह में शामिल होगा।


पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49 वें दीक्षांत समारोह के लिए मंच तैयार है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना शुक्रवार को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि मोदी केंद्रीय विश्वविद्यालय के आचार्य या कुलाधिपति हैं। पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम को देखते हुए पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर उपसंभाग में स्थित शांतिनिकेतन में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। शांतिनिकेतन कोलकाता से करीब 160 किलोमीटर दूर है। बांग्लादेश भवन में रवींद्रनाथ ठाकुर की साहित्यिक रचनाओं के अलावा बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और उसमें भारत की भूमिका से जुड़ी किताबें एवं तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी।


दो दिन के भारतीय दौरे पर हैं शेख हसीना
प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार और शनिवार के लिए भारत दौरे पर आ रही हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वे रोहिंग्या मुद्दे और नदी जल समझौते को लेकर नेताओं से बात करेंगी। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि वह शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगी, लेकिन तीस्ता नदी के पानी के बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि तीस्ता नदी पर चर्चा के लिए कोई जगह नहीं है।

रांची गैस पाइप लाइन योजना का शिलान्यांस करेंगे मोदी
शांति निकेतन में कार्यक्रम के बाद हेलिकॉप्टर से दोपहर बाद 3.20 बजे सिंदरी के बलियापुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे और 10 मिनट बाद सभास्थल पर जाएंगे। शाम को करीब सवा 5 बजे सभा को संबोधित करेंगे। 5 बजे रांची एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल पर राज्य के 19 पिछड़े जिलों के कलेक्टरों के साथ करीब बैठक करेंगे। इसी दौरान पीएम रांची गैस पाइप लाइन योजना का भी शिलान्यास करेंगे। शाम साढ़े 7 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।