
स्कूल के एक कमरे में संचालित हो रहा है पंचायत कार्यालय
अनूपगढ़.
पंचायत समिति की एक ग्राम पंचायत ऐसी है जहां न अटल सेवा केंद्र का भवन है, न अपना पंचायत घर। ऐसे में ग्राम पंचायत में पंचायत कार्यालय का संचालन आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक कमरे में किया जा रहा है। यह मामला अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सलेमपुरा (4 एसपीएस ) का है।
इससे पहले यह ग्राम पंचायत 21 एस.जे.एम. खोखरांवाली का हिस्सा थी, लेकिन पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों का परिसीमन होने पर तीन वर्ष पूर्व इस नई पंचायत सलेमपुरा का गठन किया गया। तीन वर्षों से ही ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को अटल सेवा केन्द्र व पंचायत घर भवन का इंतजार है। तीन सालों से ग्राम पंचायत के कर्मचारी राजकीय विद्यालय के भवन में अपना पंचायत घर कार्यालय चला रहे है।
इस मुद्दे पर उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा ने बताया कि वे आज ही इसका मौका देखकर और पंचायत समिति के विकास अधिकारी से पूरी जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित करके समाधान करवाएंगे। बच्चों की शिक्षा हो रही प्रभावितविद्यालय में पंचायत होने से विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पंचायत घर में आने वाले परिवादी अध्यापकों से पूछताछ करते हैं, जिससे विद्यालय में शिक्षा कार्य प्रभावित होता है तथा विद्याॢथयों का ध्यान बंटता है।
इनका कहना है...
सरकारी स्कूल में पंचायत घर चलाने में परेशानी तो आती ही है। पंचायत भवन तथा अटल सेवा केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार के नियमानुसार भूमि नहीं मिल रही है। इस समस्या से जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी तथा पंचायत समिति विकास अधिकारी को अवगत करवाया गया है।
कुलवंत कौर, सरपंच ग्राम पंचायत 4 एस.पी.एस. सलेमपुरा
यहां भी पढ़े
आरटीओ से वार्ता विफल, मांग पर अड़े एजेंट - https://goo.gl/8dbCdf
पानी के इंतजार में बीत रहे दिन-रात - https://goo.gl/DZnpDv
वाटरवक्र्स की डिग्गियों में पानी नहीं, हालात नाजुक - https://goo.gl/RsnuPY
Published on:
25 May 2018 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
