मंदसौर.
काला सोना कही जाने वाली अफीम का आज से तोल शुरु हो रहा है। जिसका किसान कई दिनों से इंतजार कर रहा था। खेत से अफीम निकालने के बाद किसान घर में अफीम की रखवाली करने में लगा है। कड़ी सुरक्षा के बीच आज से पहले व तीसरे खंड का तोल शुरु हो रहा है तो दूसरे खंड का तोल कुछ दिनों बाद शुरु होगा। अंतिम दौर में अनुमति निरस्त करने पर दूसरे खंड का तोल आज से शुरु नहीं हो सकेगा। वहीं नारकोटिक्स कार्यालय पर किसानों की अफीम की टेस्टिंग से लेकर तोल करने और किसानों के लिए तमाम प्रकार की सुविधाएं जुटाने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे है।
दूसरे खंड का आज से होने वाला तोल निरस्त, बाकी का होगा
अफीम के तीन खंड है। इसमें पहले व तीसरे खंड का तोल आज से शुरु हो रहा है। पहले खंड का तोल नारकोटिक्स कार्यालय पर आज से शुरु होगा तो तीसरे खंड का तोल सीतामऊ में आज से शुरु हो रहा है। दूसरे खंड का तोल भी आज से ही पशुपतिनाथ अतिथि गृह में शुरु होना था। दूसरे खंड के अधिकारियों ने इसकी किसानों को सूचना भी भेज दी थी तो वहां तैयारियां भी हो गई, लेकिन अंतिम समय में वहां अनुमति नहीं मिलने के कारण उसे निरस्त किया गया और कही अन्य जगह भी तय नहीं हुई। ऐसे में फिर से नारकोटिक्स कार्यालय में ही तोल की तैयारियां की जा रही है जो अभी पूरी नहीं हुई। ऐसे में ४ या ५ अप्रेल तक दूसरे खंड का तोल शुरु हो सकेगा। दूसरे खंड के किसानों को फिर से सूचनाएं भेजी जाएगी।
नियमित के बाद होगा सीपीएस का तोल
वर्तमान में जिले के तीनों ही खंडों पर विभाग के शेड्युल के अनुसार नियमित अफीम वाले पट्टों के लाइसेंसधारी किसानों का अफीम तोल किया जाएगा। इस बार सभी किसानों को १० ऑरी के पट्टें मिले थे। ऐसे में पहले नियमित पट्टेधारियेां के अफीम का तोल होगा। इसके बाद सीपीएस के पट्टेधारी किसानों का तोल किया जाएगा। जो अप्रेल माह के दूसरे पखवाड़े में शुरु होगा।