
ममता बनर्जी से करीबी नेताओं ने पकड़ी अलग राह।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में 2021 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले वहां पर सियासी संकट गहराने के संकेत अभी से मिलने लगे हैं। यह स्थिति तृणमूल कांग्रेस के सीएम ममता बनर्जी से नाराज पार्टी के प्रमुख लीडरों की अलग सियासी राह पर चलने के संकेत से मिले हैं। सवाल ये उठाए जा रहे हैं कि ममता से नाराज टीएमसी के बड़े नेताओं के समर्थक विधायक सीएम को अपना समर्थन जारी रखेंगे। अब चर्चा इस बात की भी होने लगी है कि क्या ममता बनर्जी के पास बहुमत का आंकड़ा है। इस बीच बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल में बदले सियासी समीकरणों के बीच सीएम ममता बनर्जी से बहुमत साबित करने को कह सकते हैं।
राज्यपाल कुछ नहीं कर सकते
बता दें कि सात माह पूर्व सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल की एक चिट्ठी के जवाब में कहा था कि वो मेरी नीतियों से सहमत नहीं हो सकते हैं। लेकिन, दुर्भाग्य है कि उनके पास केवल इसका संज्ञान लेने के सिवाय कोई अधिकार नहीं है। जब तक सरकार के पास बहुमत है, आप कुछ नहीं कर सकते।
Updated on:
30 Nov 2020 11:17 am
Published on:
30 Nov 2020 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
