22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय राउत बोले- जिसके पास बहुमत वो बनाए सरकार, हमें कोई दिक्कत नहीं

निवर्तमान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह से मुलाकात की संजय राउत ने कहा, जिसके पास बहुमत वो बना सकता है सरकार कांग्रेस और राकांपा ने सरकार गठन को लेकर दिल्ली में की बैठक

2 min read
Google source verification
sanjay_raout.jpg

विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए 10 दिन बीत चुके हैं। इसके बावजूद अब तक भाजपा और शिवसेना गठबंधन के बीच राज्य में सरकार बनाने को लेकर सहमति नहीं हो पाई है। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देते हुए शिवसेना ने कहा है कि जिसके पास राज्य में बहुमत है, वह सरकार बना सकता है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि- "हमें सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं है। जिसके पास बहुमत है वह राज्य में सरकार बना सकता है।"

भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया केजरीवाल की ऑड-ईवन योजना का उल्लंघन

राउत राज्य मंत्री रामदास कदम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोशियारी से राजभवन में शिष्टाचार भेंट करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। शिवसेना नेताओं ने यह भी कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सरकार बनाने में राउत के साथ 175 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की।

राउत ने कोशियारी को शिवसेना संस्थापक एवं संरक्षक दिवंगत बाल ठाकरे की एक पुस्तक और वर्तमान पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की दो पुस्तकें भी भेंट कीं। इससे पहले सोमवार को निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही बनेगी, लेकिन फडनवीस ने दोनों पार्टियों के बीच मतभेदों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा-किसानों की मदद क्यों नहीं कर रही दिल्ली

इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में राजनीतिक विद्रोह और नई सरकार बनाने के विकल्पों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में बैठक की। राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने दावा किया कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में सत्ता संभालेगी और भाजपा की ओर से शिवसेना विधायकों को अपने पाले में करने जैसे किसी भी प्रयास को विपक्षी दलों की ओर से विफल कर दिया जाएगा। हालांकि बैठक के बाद ये कहा जा रहा है कि उन्होेंने बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है।