25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

#MP में महिलाओं ने की पुलिस के साथ झूमाझटकी, देखें खास VIDEO

मध्यप्रदेश में अतिक्रमण करने वाले अपने आपको ताकतवर मान रहे है। मंगलवार को नीमच में अतिक्रमण हटाने गए नगर पालिका के दल के साथ पुलिस सुरक्षा के लिए गई थी। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ झूमाझटकी की। हालांकि पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ FIR नहीं की है।

Google source verification

नीमच। शहर में अतिक्रमण हटाने गए नगर पालिका के दल के साथ पुलिस सुरक्षा के लिए गई थी। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ झूमाझटकी की। हालांकि पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ FIR नहीं की है। मामला शहर के बंगला नंबर 12 से जुड़ा है जहां पर करोड़ों रुपए मूल्य की भूमि से नपा, प्रशासन व पुलिस ने अवैध कब्जा मंगलवार को हटाया है। सुबह करीब 8.30 बजे नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार, थानों के प्रभारी सहित नपा के उपयंत्री, पुलिस बल, जेसीबी आदि के साथ अतिक्रमण करने वाले स्थान बंगला नंबरब 12 में नाले के करीब पहुंचे। यहां 12 बीघा भूमि पर 2014 के पूर्व से अवैध कब्जा लक्ष्मीनारायण व कमलेश माली सहित परिवार के 7 लोगों ने किया हुआ था। प्रशासन व नपा के बल को देखकर अतिक्रमण करने वालों ने परिवार की महिलाओं को आगे कर दिया।