14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

येदियुरप्प कैबिनेट का विस्तार 6 फरवरी को, अयोग्य करार 10 विधायक भी लेंगे शपथ

येदियुरप्पा ने बजट की सराहना की कहा- किसानों के लिए लाभकारी है बजट बिना किसी अतिरिक्त कर के दी सुविधाएं

less than 1 minute read
Google source verification
bs_yediyurappa.jpg

कर्नाटक में छह फरवरी को येदियुरप्पा कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान पूर्व में अयोग्य करार दिए गए 10 विधायकों समेत कुल 13 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सकती है। बताया यह जा रहा है कि नए विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। यह जानकारी सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दी।

कोरोना वायरस: हवाईअड्डों पर हुई 52 हजार यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

बजट की सराहना की

इसके साथ ही येदियुरप्पा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना भी की। उन्होंने इस बात की भी प्रशंसा की कि बजट में बिना किसी अतिरिक्त कर के नई सेवाएं और सुविधाएं पेश की गई हैं।

आरएसएस के मजदूर संगठन ने कहा- एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने का फैसला घातक

बजट में पीएम की इच्छा की झलक

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि- 'मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शानदार बजट पेश करने के लिए धन्यवाद देता हूं। इसमें लोगों पर अतिरिक्त बोझ न डालकर कई सुविधाएं दी गई हैं।' उन्होंने कहा कि- बजट में ग्रामीण भारत पर ध्यान दिया गया है। इससे किसानों को लाभ होगा। उन्होंने इस बजट को किसानों के लिए वरदान करार दिया। उन्होंने कहा कि- 'बजट में किसानों की आय दोगुनी करने की प्रधानमंत्री की इच्छा की स्पष्ट झलक है।'