
कर्नाटक में छह फरवरी को येदियुरप्पा कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान पूर्व में अयोग्य करार दिए गए 10 विधायकों समेत कुल 13 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सकती है। बताया यह जा रहा है कि नए विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। यह जानकारी सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दी।
बजट की सराहना की
इसके साथ ही येदियुरप्पा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना भी की। उन्होंने इस बात की भी प्रशंसा की कि बजट में बिना किसी अतिरिक्त कर के नई सेवाएं और सुविधाएं पेश की गई हैं।
बजट में पीएम की इच्छा की झलक
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि- 'मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शानदार बजट पेश करने के लिए धन्यवाद देता हूं। इसमें लोगों पर अतिरिक्त बोझ न डालकर कई सुविधाएं दी गई हैं।' उन्होंने कहा कि- बजट में ग्रामीण भारत पर ध्यान दिया गया है। इससे किसानों को लाभ होगा। उन्होंने इस बजट को किसानों के लिए वरदान करार दिया। उन्होंने कहा कि- 'बजट में किसानों की आय दोगुनी करने की प्रधानमंत्री की इच्छा की स्पष्ट झलक है।'
Updated on:
02 Feb 2020 02:06 pm
Published on:
02 Feb 2020 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
