
नई दिल्ली। दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म में अपने अभिनय से लोगों की तारीफें बटोरने वाली जम्मू कश्मीर निवासी अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने ( zaira wasim quits acting ) का फैसला लिया है। जैसे ही ये खबर सामने आई देशभर से प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं।
अब तो इस पर सियासी रंग भी चढ़ने लगा है। जायरा के एक्टिंग छोड़ने के फैसले पर उठ सवालों के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah ) का बड़ा बयान सामने आया है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जायरा वसीम का फैसला पूरी तरह उनका व्यक्तिगत मामला है। सभी को उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए ।
ये बोले अब्दुल्ला
पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा ये जायरा की अपनी पसंद है। उनकी पसंद पर सवाल उठाने वाले हम कौन? यह उनका जीवन है और उसके साथ वो जैसा चाहती हैं वैसा कर सकती हैं। मैं बस उसकी खुशी की कामना करता हूं। इसके साथ ही उम्मीद करता हूं कि वो जो करेंगी, उससे उन्हें खुशी मिले।
उधर.. जम्मू-कश्मीर पीपुल मोमेंट के अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी शाह फैजल ने भी जायरा के एक्टिंग छोड़ने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, मैं हमेशा जायरा के फैसले का आदर करूंगा। अब तक इतनी कम उम्र में किसी कश्मीरी ने इतनी बड़ी पहचान नहीं बनाई है। जायरा ने जब आज एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया तो इससे मुझे थोड़ी तकलीफ जरूर हुई, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है सिवाय इसके कि जायरा की पसंद का आदर करूं।
आपको बता दें कि दंगल गर्ल के नाम से मशहूर जायरा वसीम ने रविवरा को एक लम्बे इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि वो अभिनय को अलविदा कह रही हैं। इसकी पीछे उन्होंने एक बड़ी वजह बताई। जायरा ने बताया कि अभिनय की वजह से वे अपने धर्म से दूर होती जा रही हैं।
भले ही जायरा का ये व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन उनके इस फैसले ने एक नई बहस को जन्म जरूर दे दिया है। कि क्या वाकई अपने काम के चलते लोग अपने धर्म से दूर हो रहे हैं।
एक्टिंग छोड़ने के फैसले के साथ ही जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम से वो सभी तस्वीरें और वीडियो भी हटा दिए जो बॉलीवुड से संबंधित थे। आपको बता दें कि इससे पहले जायरा वसीम रोज अपने अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए देती रहती थीं।
Updated on:
01 Jul 2019 07:26 am
Published on:
30 Jun 2019 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
