13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब भारत में भी मिलेगी ये सबसे ताकतवर फोर्ड कार, जानिए कीमत

फोर्ड की सबसे मशहूर मस्टैंग अब भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 23, 2016

Ford Mustang

Ford Mustang

नई दिल्ली। फोर्ड की सबसे ताकतवर कार मस्टैंग अब भारतीय सड़कों पर भी दौड़ती हुई नजर आएगी। खबर है कि कंपनी भारत में इसे दिवाली से पहले ही लॉन्च कर रही है। लेकिन इससे इन दिनों मस्टैंग से जुड़ा सबसे बड़ा मुद्दा जो बना हुआ है वह है इसकी कीमत। मस्टैंग की भारत में कीमत क्या होगी?, यह मस्टैंग फैंस, ऑटो विशेषज्ञों और पंडितों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी कीमत को हर किसी के अपने-अपने कयास हैं। लोगों का अनुमान है कि फोर्ड मस्टैंग की कीमत भारत में 30 लाख रूपए से 1 रूपए तक हो सकती है।

यूएस में 22 लाख है कीमत
लेकिन इन्हीं सब बातों के बीच फोर्ड ने भी कुछ संकेत दिए हैं। कंपनी के मुताबिक भारत में 5.0 लीटर वी-8 इंजन वाली मस्टैंग जीटी फास्टबैक को उतारा जाएगा। इसकी ताकत 401 पीएस और टॉर्क 515 एनएम है। यह वेरियंट अमरीका समेत दुनिया के अन्य देशों में भी उपलब्ध है। अमरीका में इसकी कीमत 32645 डॉलर है जो भारतीय मुद्रा में 22 लाख रूपए होती है।


भारत में इतनी होगी कीमत
फोर्ड मस्टैंग को भारत में पूरी तरह से इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। ऐसे में इस पर कस्टम इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स लग जाएंगे। इनके अलावा एक्साइज ड्यूटी, स्टेट टैक्स समेत दूसरे कुछ और टैक्स भी इसमें जोड़ दिए जाएं तो यहां इसकी कीमत यूएस की तुलना में 200 फीसदी ज्यादा होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि फोर्ड मस्टैंग की कीमत 66 लाख रूपए से 70 लाख रूपए हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर ऑडी टीटी, मर्सिडीज बेंज सी-300 कैब्रियोलेट और बीएमडब्ल्यू जेड-4 जैसी सुपरकारों से होगा।

ये भी पढ़ें

image