1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्ले-डेविडसन ने भारत में लॉन्च की सॉफटेल रेंज की दो नई बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी सॉफटेल रेंज दो नई बाइक 'सॉफटेल लो राइडर' और 'सॉफटेल डिलक्स' लॉन्च कर दी है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Mar 01, 2018

Harley-Davidson Softail Deluxe

भारत में हार्ले-डेविडसन की जिन दमदार बाइक्स का इतंजार किया जा रहा था वो अब पूरा हो गया है। जी हां, कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी सॉफटेल रेंज दो नई बाइक 'सॉफटेल लो राइडर' और 'सॉफटेल डिलक्स' लॉन्च कर दी है। कीमत की बात करें तो सॉफटेल लो राइडर की कीमत 12.99 लाख रुपए है जबकि सॉफटेल डिलक्स के लिए आपको 17.99 लाख रुपए देने होंगे। ध्यान रहे ये कीमतें दिल्ली एक्सशोरूम की है।

दोनों बाइक में लगा मिलवाउकी-8 इंजन
पहले ऐसी खबरें आ रही है थी कि हार्ले—डेविडसन सॉफटेल रेंज की तहत तीन नए मॉडल उतारेगी लेकिन फिलहाल कंपनी ने भारत में अपनी दो ही बाइक्स को लॉन्च किया है। स्टाइल में शानदार और जबरदस्त पॉवर वाली इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने 4-वॉल्व प्रति सिलेंडर वाला 1745cc 107 मिलवाउकी-8 इंजन लगाया है। यह इंजन 148 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। गौरतलब है कि हार्ले ने पिछले साल भारत में सॉफटेल रेन्ज के 4 मॉडल लॉन्च किए थे जिनमें कंपनी ने समान पावर वाला इंजन दिया था।

बाइक का डिजाइन और फीचर
डिजाइन की बात करें तो हार्ले-डेविडसन ने सॉफटेल डिलक्स बाइक को विंटेज स्टाइल में बनाया है जो क्लासिक अमेरिकन थीम पर बेस्ड है। इसमें क्रोम वर्क के साथ स्टील फैंडर्स, व्हाइट-वॉल टायस और निओ रेट्रो एलईडी लाइट्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक में एलईडी हैडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, शोवा डुअल बैडिंग वाल्व फ्रंट फोर्क नजर आ रहा है।

माइल्ड-स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर हुई है तैयार
हार्ले-डेविडसन लो राइडर बाइक को देखें तो इसमें कंपनी ने डुअल टैंक माउंटेड गेज, हैडलाइट वाइसर, 70 के दशक के टैंक ग्राफिक्स, क्लासिक लुक के लिए बोल्ड एल्युमीनियम व्हील्स दिए हैं। दोनों बाइक्स को माइल्ड-स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है जो सॉफटेल रेन्ज के पिछले मॉडल्स के मुकाबले 65 % ज़्यादा मजबूत है। अब देखना यह है कि सॉफटेल रेंज की इन दोनों बाइक्स को इंडियन मार्केट में यूथ का किस तरह का रेस्पोंस रहता है।