scriptHero Lectro F6i smart e-cycle launched at Rs. 49,000, Range 60 KM in one charge | Hero ने लॉन्च की सस्ती F6i स्मार्ट ई-बाइक, सिंगल चार्ज में 60 किमी की रेंज | Patrika News

Hero ने लॉन्च की सस्ती F6i स्मार्ट ई-बाइक, सिंगल चार्ज में 60 किमी की रेंज

locationनई दिल्लीPublished: Dec 17, 2020 06:42:13 pm

  • हीरो लेक्ट्रो ने F6i स्मार्ट ई-साइकिल ( electric bikes ) लॉन्च की, 49,000 रुपये कीमत।
  • 7-स्पीड गियर वाली F6i ई-बाइक लिथियम बैटरी और रियर हब मोटर से लैस।
  • बाइक में स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ USB चार्जिंग पोर्ट भी है।

Hero Lectro F6i smart e-cycle launched at Rs. 49,000, Range 60 KM in one charge
Hero Lectro F6i smart e-cycle launched at Rs. 49,000, Range 60 KM in one charge
नई दिल्ली। हीरो साइकिल्स की एक डिवीजन हीरो लेक्ट्रो ने भारत में 'F6i' स्मार्ट इलेक्ट्रिक साइकिल ( electric bikes ) लॉन्च की है। जब ऑटो एक्सपो 2020 में पहली बार प्रदर्शित किए जाने के बाद इस ई-साइकिल ने काफी चर्चा बंटोरी थी और तब से यह एक बहुप्रतीक्षित प्रोडक्ट था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.