scriptKawasaki developing AI assistant technology Hybrid Bikes | AI टेक्नोलॉजी के साथ हाइब्रिड बाइक्स जल्द, कावासाकी ने शुरू किया परीक्षण | Patrika News

AI टेक्नोलॉजी के साथ हाइब्रिड बाइक्स जल्द, कावासाकी ने शुरू किया परीक्षण

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2020 04:49:22 pm

  • कावासाकी ने AI तकनीक के साथ हाइब्रिड बाइक के विकास की घोषणा की।
  • हाइब्रिड तकनीक पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पावर के साथ जोड़ती है।
  • एआई टेक्नोलॉजी चालक को सिर्फ हेलमेट से ही जानकारी लेने की सुविधा देती है।

kawasaki-z-h2.jpg
kawasaki
नई दिल्ली। जहां होंडा मोटरसाइकिलों के लिए माइंड-रीडिंग तकनीक पर काम कर रही है, कावासाकी ने घोषणा की है कि उसने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस) के साथ बाइक का विकास शुरू किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.