17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोर्श इंडिया का धमाका! एकसाथ लॉन्च की 8 लग्जरी कारें

पोर्श ने अपनी नई 911 रेंज की 8 कारें भारतीय मार्केट में लॉन्च की है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 30, 2016

Porsche 911

Porsche 911

नई दिल्ली। स्पोर्ट्स कारें बनाने वाली मशहूर कंपनी पोर्श ने अपनी नई 911 रेंज की कारें भारत में लॉन्च की है। कंपनी इस रेंज के तहत 8 कारें उतारी है। ये कारें दिखने में तो पहले से मौजूद 911 मॉडल्स की तरह ही हैं, लेकिन इनके इंजन और फीचर में कई बदलाव किए गए हैं। इन कारों को 1.42 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरूआती कीमत में उतारा गया है। कंपनी इन सभी कारों को जर्मनी से आयात कर भारत में बेचेगी।

पोर्श 911 कारेरा
यह पोर्शा 911 रेंज की सबसे बेस मॉडल की कार है। इस कार की कीमत 1.42 करोड़ रूपए है।

पोर्श 911 कारेरा कैब्रिअले
पोर्श की नई 911 कारेरा कैब्रिअले की कीमत 1.56 करोड़ रूपए रखी गई है।


पोर्शा 911 कारेरा एस
पोर्श के 911 कारेरा एस की कीमत 1.63 करोड़ रूपए रखी गई है। भारत में कंपनी इन कारों को मुंबई, कोलकाता, कोची, गुरूग्राम (गुडग़ांव), बेंगलुरू और अहमदाबाद स्थित अपनी डीलरशिप्स के तहत बेचेंगी।

पोर्श 911 कारेरा एस कैब्रिअले
911 कारेरा एस कैब्रिअले की कीमत कंपनी ने 1.76 करोड़ रूपए रखी है। ये वो कारें होती हैं जिनके टॉप यानी छतों को खोला जा सकता है। करेरा एस में 3.0 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज इंजन दिया गया है जिसकी पावर 420पीएस और टॉर्क500 एनएम है।

पोर्श 911 टर्बो
पोर्श 911 टर्बो की कीमत 2.26 करोड़ रूपए रखी गई है। इस कार में 3.8 लीटर का बाइ-टर्बो इंजन लगाया गया है जो 540पीएस का पावर जनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 318 किमी प्रतिघंटा है और यह 2.9 सेकेंड में 0-100 किलामीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

पोर्श 911 टर्बो कैब्रिअले
नई 911 टर्बो कैब्रिअले की कीमत कंपनी ने 2.39 करोड़ रूपए रखी है। इसमें 911 रेंज में फ्लैट 6 इंजन लगा है। इस इंजन से 370पीएस की ताकत और 450एनएम तक टॉर्क जनरेट होता है।

पोर्श 911 टर्बो एस
पोर्श की नई 911 टर्बो एस की कीमत 2.66 करोड़ रूपए रखी गई है। 911 रेंज की इन नई कारों में नए हेडलाइट क्लस्टर के साथ 4-पॉइंट डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नए डिजायन की पिछली लिड, पीछे की तरफ नई लाइटें, नए डोर हैंडल और एपल कारप्ले, नेविगेशन, वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पोर्श 911 टर्बो एस कैब्रिअले
इस कार की कीमत 2.82 करोड़ रूपए रखी गई है। आपको बता दें कि नई 911 रेंज का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम-4 और मर्सिडीज बेंज सी-63 एस एएमजी से है।