पोर्श की नई 911 टर्बो एस की कीमत 2.66 करोड़ रूपए रखी गई है। 911 रेंज की इन नई कारों में नए हेडलाइट क्लस्टर के साथ 4-पॉइंट डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नए डिजायन की पिछली लिड, पीछे की तरफ नई लाइटें, नए डोर हैंडल और एपल कारप्ले, नेविगेशन, वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।