12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rolls Royce को चलाने वाली इकलौती Bollywood एक्ट्रेस हैं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को लग्जरी कारों का खास शौक है, उनके पास पोर्शे, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और रोल्स रॉयस जैसी शानदार कार मौजूद हैं।

2 min read
Google source verification
Priyanka Chopra

दुनिया की इस शानदार कार को चलाने वाली इकलौती Bollywood एक्ट्रेस हैं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने हुनर का लोहा मनवाया है। आज 18 जुलाई, 2018 को प्रियंका अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। प्रियंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्‍ड का खिताब अपने नाम किया और एक्टिंग की पारी शुरू की और आज एक्टिंग में प्रियंका एक बड़ा नाम हैं। भारत की खास अभिनेत्रियों की सूची में शामिल प्रियंका को लग्जरी कारों का खास शौक है। प्रियंका बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके पास रोल्स रॉयस कार मौजूद है।

पोर्श कायेन (Porsche Cayenne)
पोर्श कायेन में 4.8 लीटर का वी8 टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 570 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 11.2 किमी का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1-2.5 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें- जितने रंगों की हैं पगड़ियां उतने रंगों की Rolls Royce का मालिक है ये शख्स

बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज (BMW 7 Series)
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में 4395 सीसी का 8 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 333 एचपी की पावर और 450 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। प्रति लीटर में 11.4 किमी का माइलेज देने वाली ये कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ये कार सिर्फ 6.3 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.55 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ ढाई लाख में मिल रही है ये शानदार कार, 23 kmpl का माइलेज और ये दमदार फीचर्स

मर्सिडीज बेंज ई-क्लास (Mercedes Benz E-Class)
मर्सिडीज बेंज ई-क्लास में 4 लीटर 16वी वी-टाइप इंजन दिया गया है जो कि 603 बीएचपी की पावर और 850 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। प्रति लीटर में 10.98 किमी का माइलेज देने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

ये है प्रियंका की सबसे ज्यादा खास और महंगी कार रोल्स रॉयस घोस्ट (Rolls Royce Ghost)
रोल्स रॉयस घोस्ट में 6.6 लीटर वी-12 इंजन दिया गया है जो कि 603 बीएचपी की पावर और 840 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। प्रति लीटर में 10.2 किमी का माइलेज देने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7-8 करोड़ रुपये है।