scriptये भारतीय सेलिब्रिटी हैं Rolls Royce के मालिक, जानें कौन-कौन है शामिल | These Indian celebrities are the owners of Rolls Royce | Patrika News

ये भारतीय सेलिब्रिटी हैं Rolls Royce के मालिक, जानें कौन-कौन है शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2018 02:26:39 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

आज हम आपको इसी कार के उन भारतीय मालिकों के बारे में बता रहे हैं, जिनका ये सपना सच हुआ है। भारत देश के अंदर ये सेलिब्रिटी रोल्स रॉयस कार से चलते हैं।

Rolls Royce

ये भारतीय सेलिब्रिटी हैं Rolls Royce के मालिक, जानें कौन-कौन है शामिल

दुनिया में हर किसी का सपना होता है कि वो एक बार रोल्‍स रॉयस की सवारी कर सके, लेकिन ये सपना सच होना बेहद ही मुश्किल है। जी हां आज हम आपको इसी कार के उन भारतीय मालिकों के बारे में बता रहे हैं, जिनका ये सपना सच हुआ है। भारत देश के अंदर ये सेलिब्रिटी रोल्स रॉयस कार से चलते हैं।

रोल्स रॉयस को पसंद करने के पीछे की वजह ये है कि ये एक हैंडमेड कार है। इस कार के ज्यादातर हिस्सों को हाथों से बनाया जाता है और यही वजह है कि ये कार बाकि महंगी कारों से बिलकुल अलग होती है। इस कार में फिनिशिंग का खास ख्याल रखा जाता है और इंसानी आंखों से इस कार को बनाने में बारीकी से नजर रखी जाती है जिससे किसी भी तरह की कमी ना छूट जाए। इस कार के इंटीरियर को बेहद ही शाही तरीके से तैयार किया जाता है जिसमें हाथों की कारीगरी दिखाई देती है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन के पास रोल्स रॉयस कार मौजूद है।
रोल्‍स रॉयस ( rolls royce Phantom )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 6.8 लीटर का वी-12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 453 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 8 स्पीड इंजन से लैस ये कार सिर्फ 6 सेकंड में 0-60 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। 5 सीटर वाली ये कार 9.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 8-10 करोड़ रुपये है।

आमिर खान
रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट ( Rolls Royce ghost )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6.6 लीटर का वी-12 इंजन दिया गया है जो कि 603 बीएचपी की पावर और 840 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। प्रति लीटर में 10.2 किमी का माइलेज देने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7-8 करोड़ रुपये है।

चीरंजीवी
रोल्स रॉयस फेंटम (Rolls Royce Phantom )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 6.8 लीटर का वी-12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 453 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 8 स्पीड इंजन से लैस ये कार सिर्फ 6 सेकंड में 0-60 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। 5 सीटर वाली ये कार 9.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 8-10 करोड़ रुपये है।

विजय मॉल्‍या
रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट ( Rolls Royce Ghost )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6.6 लीटर का वी-12 इंजन दिया गया है जो कि 603 बीएचपी की पावर और 840 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। प्रति लीटर में 10.2 किमी का माइलेज देने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7-8 करोड़ रुपये है।

विजय चंद्रशेखर
रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट ( Rolls Royce Ghost )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6.6 लीटर का वी-12 इंजन दिया गया है जो कि 603 बीएचपी की पावर और 840 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। प्रति लीटर में 10.2 किमी का माइलेज देने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7-8 करोड़ रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो