9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स ने बदला था अली फजल का करियर, आज चलाते हैं ये हाई स्पीड कार

आज हम हैप्पी फिर भाग जाएगी, फुकरे रिटर्न्स, हैप्पी भाग जाएगी, खामोशियां, बॉबी जासूस, सोनाली केबल, बात बन गयी और फुकरे जैसी फिल्मों में काम कर चुके अली फजल की फेवरेट कार के बारे में बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Ali Fazal

इस शख्स ने बदला था अली फजल का करियर, आज चलाते हैं ये हाई स्पीड कार

बॉलीवुड एक्टर अली फजल आज अपना वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 15 अक्टूबर, 1986 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मे अली फजल ने अपनी शुरआती पढ़ाई देहरादून से की और उसके बाद मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज इकोनोमिक्स में ग्रेजुएशन पूरी की। बतौर मॉडल करियर की शुरुआत करने वाले अली पर स्टेज शो के दौरान राजू हिरानी की नजर पड़ी और उन्होंने उन्हें 3 इडियट्स के लिए साइन कर लिया। आज हम आपको मिलन टॉकीज, फॉर हियर और टु गो, हैप्पी फिर भाग जाएगी, फुकरे रिटर्न्स, हैप्पी भाग जाएगी, खामोशियां, बॉबी जासूस, सोनाली केबल, बात बन गयी और फुकरे जैसी फिल्मों में काम कर चुके अली फजल की फेवरेट कार के बारे में बता रहे हैं।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 252 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 15.34 किमी का माइलेज देती है। इस कार में 60 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस BMW Gt Sports में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, टच स्क्रीन, म्यूजिक सिस्टम विद स्पीकर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर व्यू मिरर और फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, एयरबैग्स, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 51 लाख रुपये है।