
जापानी टू—व्हीलर कंपनी यामाहा इंडिया भारत में आज यानि 21 अगस्त 2017 को अपनी पॉवरफुल बाइक फेजर 250 को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें यह मोटरसाइकिल FJ25 स्ट्रीट फाइटर बाइक का फुली फेयर्ड वेरिएंट है। भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.3 लाख के आस—पास हो सकती है।

यामाहा फेजर 250 में 249 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 8000 RPM पर 20bhp की अधिकतम पॉवर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5—स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

यामाहा की यह बाइक आॅटोमैटिक हैडलैंप आॅन फीचर के साथ आती है। इसके साथ ही इसमें डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, रियर मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे खास फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा फेजर 250 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एग्जॉस्ट, एलईडी हेडलैम्प, टेल लाइट आदि इक्विपमेंट्स एफजे25 बाइक जैसे मिल सकते है।