
शाहरुख खान की तरह TV से फिल्मों में आई ये एक्ट्रेस, आज चलाती हैं ऑडी की बेहतरीन कारें
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री यामी गौतम ( Yami Gautam ) आज अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 28 नवंबर, 1988 को बिलासपुर में जन्मी यामी गौतम ने 2008 में शुरू हुए सीरियल चांद के पार चलो से अपने करियर की शुरुआत की और फिर उसके बाद 2010 में विकी डोनर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर खासा नाम कमाया। यामी ने एक्शन जैक्सन, सनम रे, जुनूनियत, काबिल, सरकार3, बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको यामी के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।
ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो ऑडी क्यू7 में 2967 सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 241 बीएचपी की पावर और 550 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये 7 सीटर एसयूवी 14.75 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। 8 स्पीड गियरबॉक्स वाली ये एसयूवी 234 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये एसयूवी सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू7 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।
ऑडी कार ( Audi A4 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो ऑडी ए4 में 1968 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 187.74 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये 5 सीटर कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। अगर माइलेज की बात करें तो ये लग्जरी कार प्रति लीटर में 18.25 किमी की दूरी तय कर सकती है। 7 स्पीड गियरबॉक्स वाली ये सेडान 237 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये सेडान सिर्फ 7.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो ये इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 46.94 लाख रुपये है।
Published on:
24 Nov 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allपॉपुलर कार और बाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
