29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

रक्तदान शिविर में 75 यूनिट हुआ रक्तदान

शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थड़ा में किया

Google source verification

प्रतापगढ़. कर्नल किरोड़ीलाल बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थड़ा में किया गया। जिसमें युवा साथियों ने बढ़-चढ$कर हिस्सा लिया। शिविर में 75 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ की टीम ने ब्लड कलेक्शन का कार्य किया। शिविर की शुरुआत में कर्नल को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर विनोद गुर्जर ने बताया कि रक्तदान के लिए सभी समुदाय के युवा साथियों ने भाग लिया। शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। शिविर के सफल आयोजन के लिए कमलङ्क्षसह गुर्जर ने आभार व्यक्त किया। रठांजना. निकटवर्ती पानमोड़ी में आयोजित चैत्र नवरात्र पर गरबा पांडाल में आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। यहां गांव में आस्था व श्रद्धा के साथ चैत्र नवरात्र पर नौ दिनों तक गरबा नृत्य किया गया। इसके साथ ही अंतिम दिन नवमी पर देशभक्ति के आयोजन किए गए। जिसमें गरबा नृत्य किया गया। गरबा आयोजन में प्रतिदिन भारतीय सांस्कृतिक व धार्मिक गीतों एवं भजनों पर बालिकाओं एवं नव युवकों द्वारा डांडिया के साथ गरबा नृत्य किया गया। यहां महिला वर्ग में विशेष उत्साह देखा गया। प्रतिदिन गरबा महोत्सव आयोजन कार्यक्रम के बाद मां अंबे की आरती कर प्रसादी वितरण की गई। जय अंबे नवयुवक गरबा मंडल का आयोजन में ग्रामवासियों के सहयोग प्रदान से किया गया।