प्रतापगढ़. पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में महिला उत्पीडऩ, भ्रष्टाचार, पेपर लीक , बेरोजगारी व गुंडाराज के बढऩे का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजस्थान में न्याय पदयात्रा निकाली जाएगी। परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार सिंह मीणा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सभी मामलों ने कहीं न कहीं राजस्थान की जनता का हाल बेहाल कर रखा है और अपराध में राजस्थान पूरे भारत में अग्रणी हो रहा है। विद्यार्थी अपने पेपर लीक से परेशान है , महिलाओं को राजस्थान असुरक्षित लगने लगा है , युवा बेरोजगारी से परेशान है। इसके बावजूद भी राजस्थान सरकार कोई भी सकारात्मक दिशा की ओर काम नहीं कर रही। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर युवाओं के प्रश्नों को राजस्थान सरकार तक पहुंचाने एवं सरकार की लापरवाही के कारण जिन-जिन को तकलीफ और यातना झेलनी पड़ी है , उन सभी को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राजस्थान द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसमें 3 अगस्त, 2023 से 10 अगस्त 2023 करौली से प्रारंभ होकर कुडगांव , गंगापुर, पिपलाई , लालसोट, तुंगा, बस्सी व घाट की घुनी के रास्ते राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर तक न्याय पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।जिससे समाज का जन जागरण हो व सभी की मांगे सरकार व राज्यपाल तक पहुंचे। चित्तौड़ प्रांत के प्रांत मंत्री हर्षित ननोमा ने बताया इस न्याय पदयात्रा में प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारु रुप से लागू करवाना, गुंडाराज खत्म करवाना, महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनवाना, विश्वविद्यालय महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे व महिला सुरक्षाकर्मी लगवाया जाना, सभी विवादास्पद प्रतियोगी परीक्षा भर्तियों को रद्द कर उनकी सीबीआई जांच करवाना और उन्हें इसी वर्ष में भर्तियां निशुल्क करवाया जाना तथा जो अपराधी बलात्कार व पेपर लीक में शामिल है उनको तुरंत सजा दिलवाना आदि उनकी प्रमुख मांगे हैं।