scriptशहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा और मौन कार्यक्रम | Ahimsa Yatra and Silent Program on Martyr's Day | Patrika News

शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा और मौन कार्यक्रम

locationप्रतापगढ़Published: Mar 24, 2021 07:32:41 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कला, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग के निर्देशानुसार छोटीसादड़ी में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा और मौन कार्यक्रम

शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा और मौन कार्यक्रम


अहिंसा यात्रा निकाली
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कला, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग के निर्देशानुसार छोटीसादड़ी में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा के निर्देशन में हरीश आंजना राजकीय बालिका विद्यालय से नगर पालिका अध्यक्ष फातेमा बोहरा ने अहिंसा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुन: हरीश आंजना राउमावि में समापन किया गया। यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना रहे। अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन फातेमा बोहरा ने की। विशिष्ठ महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक जगन्नाथ सोलंकी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, कमेटी सदस्य मार्तंड राव मराठा थे। सहकारिता मंत्री आंजना ने युवा वर्ग को गांधी दर्शन अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सावन जांगीड़ ने भी छात्रों को सम्बोधित किया। चंचल बैरागी एण्ड पार्टी एवं सरस्वती, प्राद्यापिका संगीत ने शहीद दिवस के उपलक्ष्य में ऐ मेरे वतन के लोगों….गीत द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र दीपक मीणा ने शहीदों को कविता द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की। भारत माता के रोल मॉडल में प्रियांशी शर्मा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रोल मॉडल में हेमांग शर्मा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ने अपनी भूमिका अदा की। समारोह में शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान तहसीदार महिपालसिंह, गिरदावर दीपकराज भाटी, नगर पालिका ईओ अब्दुल वाहिद, सीबीईओ महेन्द्रकुमार गुप्ता, एसीबीईओ डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, डॉ विजय पाटीदार, बीपीएम अशोक बैरवा, गोपाल तेली, एपी पवन शर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। प्रधानाचार्य मनोज कुमारी जैन ने आभार व्यक्त किया। संचालन आरपी सुरेशचन्द्र पाटीदार ने किया। वहीं कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अरनोद. उपखंड स्तरीय शहीद दिवस मनाया गया और अहिंसा यात्रा निकाली गई। अहिंसा यात्रा उपखंड कार्यालय से शुरू होकर बस स्टैंड चौराहा पर पहुंची। जहां शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर मोमबत्ती लगाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र, थाना अधिकारी रविंद्रसिंह, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद्र तेली, प्रधान समरथ मीणा, प्रधानाचार्य लोकेशकुमार भट्ट, ब्लॉक संयोजक कमलेश गुर्जर, अनिल शर्मा, एसबीएम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूनमचंद मालवीय, शिक्षा विभाग के सभी प्राचार्य व अध्यापक और महिला एवं बाल विकास परियोजना से आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता कार्यकर्ता, स्काउट गाइड टीम ने भाग लिया।
:=:=:=
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो