30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

मुआवजा राशि का भुगतान नही मिलने का आरोप: लोगों ने खाई खोद रुकवाया बाइपास का कार्य

मुआवजा राशि का भुगतान नही मिलने का आरोप: लोगों ने खाई खोद रुकवाया बाइपास का कार्य

Google source verification

प्रतापगढ़. शहर के निकट बन रहे एन एच 56 बाइपास का कार्य गुरुवार को माली समाज के लोगों ने खाई खोद कर रुकवा दिया। समाज के लोगों का आरोप है कि एक साल से अधिक समय हो जाने के बावजूद उन्हें अभी तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हुआ है। समाज के अध्यक्ष ने बताया कि बाईपास निर्माण के लिए सरकार द्वारा माली समाज के मंदिर की भूमि अवाप्त की गई थी। इस बात को 1 साल हो जाने और बाईपास का निर्माण शुरू हो जाने के बाद भी अभी तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिली है। इसको लेकर समाज के लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए लेकिन उन्हें शीघ्र मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया जाता रहा लेकिन मुआवजा नहीं मिला। समाज की ओर से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रतापगढ़ यात्रा के दौरान उन्हें भी ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन उसके बाद भी उनके समस्या का समाधान नहीं हुआ। अभी हाल ही में 8 दिन पहले समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन सौंप कर बुधवार तक मुआवजा नहीं मिलने पर कार्य रोक देने की चेतावनी दी थी। इसी क्रम में आज सुबह समाज के लोग जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन बाईपास पर खाई खोदकर कार्य रुकवा दिया। कार्य रुकवाने और खाई खोदने की सूचना पर एसडीएम और तहसीलदार के साथ थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइस का प्रयास किया। बाद में एसडीएम के जिला कलेक्टर के नेतृत्व में उच्च स्तर पर शीघ्र इस मामले का समाधान करवाने के आश्वासन पर समाज के लोग राजी हुए। समाज के लोगों ने बताया कि यदि उनको शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान नहीं होता है तो वह आगे भी उनकी अवाप्त भूमि पर निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।