
आशा सहयोगिनी ने किया अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार
-मांगों को लेकर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को ज्ञापन सौंपा
===
मांगों को लेकर करेंगे अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. आंगनबाड़ी पाठशाला केंद्र पर कार्यरत आशा सहयोगिनी का कार्य 8 घंटे किए जाने की एनएचएम में भी समय निश्चित करने व सहित अन्य मांगों को लेकर आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आशा सहयोगिनी के कार्य में आशाओं को करीब 8 घंटे लग जाते हैं। इसलिए उनकी समय सीमा 8 घंटे तक की जाए। संविदाकर्मियों के साथ-साथ आशा सहयोगिनी का भी मानदेय बढ़ाने, आशा सहयोगिनी को भी श्रम विभाग एक्ट उच्च कुशल कार्य का लाभ देने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एनएचएम द्वारा लगातार आशाओं को कई प्रशिक्षण दिए जा चुके हैं। इसलिए इन्हें एएनएम का दर्जा दिए जाने, आशा सहयोगिनी का मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर लगातार ज्ञापन दिया गया। वही,ं आशा संघ संगठन प्रतापगढ़ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए निर्णय लिया। आशा सहयोगिनियों ने बताया कि पीएचसी व सीएचसी पर सभी आशाओं के द्वारा अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है। आशा सहयोगिनी द्वारा सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ द्वारा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र कुमार बगडिय़ा का स्थानांतरण रोकने की मांग को लेकर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटीसादड़ी में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. जितेंद्र कुमार बगडिय़ा कार्यरत है। इनका स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है। ज्ञापन देकर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ को छोटीसादड़ी अस्पताल में ही रखने की मांग की है।
&&&&&&&
बच्चों को वितरित किए ऊनी वस्त्र
छोटीसादड़ी. क्षेत्र के गणेशपुरा ग्राम पंचायत के बिलिया गांव में रॉयल ग्रुप की ओर से बच्चों को सर्दी से राहत के लिए ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। विद्यालय के संस्था प्रधान जयसिंह साहू ने बताया कि छोटीसादड़ी की संस्था रॉयल ग्रुप द्वारा विद्यालय के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र के कीट वितरित की गई। बच्चों को स्वेटर, टोपे, जूते मौजे वितरित किए गए। इस अवसर पर शाजिद खान, कारुलाल मीणा द्वारा रॉयल ग्रुप के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान नवीना साहू, गोविंदसिंह, कानसिंह, कालूसिंह, रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान के लोकेश जायसवाल, राकेश गायरी, मनीष शर्मा, असफाक उल्ला खां पठान, सिद्धार्थ नलवाया, शाहीद खा पठान, हरिओम सोलंकी, राकेश शर्मा, जनार्दन जायसवाल, गजेन्द्र जायसवाल, अर्पित अग्रवाल, आगम, हिमांशु, काव्य मौजूद थे।
Published on:
02 Jan 2021 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
