23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशेष योग्यजनों की मतदान केन्द्रों पर सहभागिता सुनिश्चित हो

-कार्यवाहक कलक्टर ने की अधिकारियों से चर्चा

2 min read
Google source verification
pratapgarh

प्रतापगढ़.
विशेष योग्यजनों की मतदान केन्द्रों पर सहभागिता सुनिश्चित करने और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं व संसाधनों के विषय में कार्यवाहक जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने अधिकारियों से चर्चा की। कलक्टर ने कहा कि विशेष योग्यजनों के मतदान केन्द्रों तक पहुंचने और उनकी सुविधाओं के लिए जागरूकता लाएं। कोई भी एक व्यक्ति जिसने एक जनवरी 2018 तक मतदान करने की पात्रता आयु पूर्ण कर ली है वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहें। लोकतंत्र में एक वोट भी बहुत अहम है। दिव्यांगजनों में भी इसके लिए जागरूकता लाएं व उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उनको प्रोत्साहन राशि, वाहन सुविधाएं, मतदाता पंजीयन के बाद प्रमाण-पत्र जारी करना, मतदान केन्द्र पर ट्राई साईकिल, मोटरराईज्ड ट्राईसाईकिल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराएं। दिव्यांगजनों के लिए डोर टू डोर सर्वे किया गया है लेकिन फिर भी जो वंचित हंै वे भी नहीं छूटें। इसके लिए प्रशासन के प्रयास जारी हैं। बैठक में प्रतापगढ़ उपखण्ड अधिकारी वारसिंह, धरियावद उपखण्ड अधिकारी वरसिंह, जिला रसद अधिकारी सुखाराम पिण्डेल, प्रतापगढ़ तहसीलदार योगेन्द्र जैन, नगर परिषद आयुक्त अशोक जैन, श्रम कल्याण अधिकारी विपिन चौधरी, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खांट, माध्यमिक अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. शांतिलाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक धीरजमल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
.................
मासिक बैठक 9 को
प्रतापगढ़.
प्रतापगढ़ तहसील क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक 9 अप्रैल को साढ़े 10 बजे जिला रसद अधिकारी कार्यालय में रखी गई है। जिला रसद अधिकारी सुखाराम पिण्डेल ने बताया कि बैठक में गेंहू, चीनी, केरोसीन के उठाव, वितरण एवं स्टॉक से संबंधित चर्चा होगी। उन्होंने निर्देश दिए की सभी उचित मूल्य दुकानदार आवश्यक सूचना के साथ समय पर बैठक में उपस्थित हों।
.............................
परिवार कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
प्रतापगढ़.
जिले में राष्ट्रीय परिवार कल्याण के तहत अप्रैल माह में जिला मुख्यालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित होने वाले नसबंदी शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में सोमवार एवं शुक्रवार को, छोटीसादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार एवं शुक्रवार को राजकीय अवकाश को छोडकऱ नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरियावद, माह के द्वितीय एवं चतुर्थ सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बारावरदा, माह के प्रत्येक बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलखूंट व माह के प्रत्येक मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरनोद में परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
---